31 जुलाई को प्रेमचंद की 140वीं जयंती के अवसर पर समकालीन जनमत 30-31 जुलाई ‘जश्न-ए-प्रेमचंद’ का आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर समकालीन जनमत बच्चों की प्रतिभागिता को सुनिश्चित करते हुए उनके द्वारा प्रेमचंद की कुछ चुनिंदा कहानियों के पाठ की ऑडियो वीडियो प्रस्तुति जारी कर रहा है।
इस शृंखला में प्रस्तुत किये जाने वाले सभी वीडियो समकालीन जनमत के विशेष अनुरोध पर उत्तराखंड में बच्चों के बीच काम कर रहे साथी नवेन्दु मठपाल और उनके मंच ‘जश्न-ए-बचपन’ के माध्यम से उपलब्ध हुए हैं। इन वीडियो की ख़ास बात यह है कि ये वीडियो बच्चों ने ख़ुद बनाये हैं।
इसी कड़ी में प्रस्तुत है कात्यायनी बिष्ट द्वारा प्रेमचंद की कहानी ‘बूढ़ी काकी’ का पाठ। कात्यायनी नैनीताल के सेंट मेरी कॉन्वेंट में कक्षा 5 की छात्रा हैं.