Friday, September 29, 2023
Homeशख्सियतप्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब' का पाठ: जश्न-ए-प्रेमचंद में बच्चों की...

प्रेमचंद की कहानी ‘बड़े भाई साहब’ का पाठ: जश्न-ए-प्रेमचंद में बच्चों की भागीदारी

31 जुलाई को प्रेमचंद की 140वीं जयंती के अवसर पर समकालीन जनमत दो दिवसीय ‘जश्न-ए-प्रेमचंद’ का आयोजन कर रहा है।

इसी के तहत समकालीन जनमत बच्चों की प्रतिभागिता को सुनिश्चित करते हुए, उनके द्वारा प्रेमचंद की कुछ चुनिंदा कहानियों के पाठ की ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति जारी कर रहा है।

इस श्रृंखला में प्रस्तुत किये जाने वाले सभी वीडियो  समकालीन जनमत के विशेष अनुरोध पर उत्तराखंड में बच्चों के बीच काम कर रहे साथी नवेन्दु मठपाल और उनके मंच ‘जश्न-ए-बचपन’ के माध्यम से उपलब्ध हुए हैं। इन वीडियोज़ की ख़ास बात यह है, कि इसे बच्चों ने ख़ुद बनाया है।

इसी क्रम में प्रस्तुत है, शिवांगी जोशी द्वारा प्रेमचंद की कहानी,  ‘बड़े भाई साहब’ के एक अंश का पाठ।  शिवांगी नैनीताल के दून स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments