31 जुलाई को प्रेमचंद की 140वीं जयंती के अवसर पर समकालीन जनमत दो दिवसीय ‘जश्न-ए-प्रेमचंद’ का आयोजन कर रहा है।
इसी के तहत समकालीन जनमत बच्चों की प्रतिभागिता को सुनिश्चित करते हुए, उनके द्वारा प्रेमचंद की कुछ चुनिंदा कहानियों के पाठ की ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति जारी कर रहा है।
इस श्रृंखला में प्रस्तुत किये जाने वाले सभी वीडियो समकालीन जनमत के विशेष अनुरोध पर उत्तराखंड में बच्चों के बीच काम कर रहे साथी नवेन्दु मठपाल और उनके मंच ‘जश्न-ए-बचपन’ के माध्यम से उपलब्ध हुए हैं। इन वीडियोज़ की ख़ास बात यह है, कि इसे बच्चों ने ख़ुद बनाया है।
इसी क्रम में प्रस्तुत है, मयंक अटवाल, खुशी अटवाल, अमन अटवाल और कृति अटवाल द्वारा प्रेमचंद की कहानी, ‘ईदगाह’ का मंचन।