समकालीन जनमत
ख़बर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी से कट कर मौत

आज सुबह-सुबह दिल दहलाने वाली खबर आयी। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रेक पर पैदल चलने के बाद थक कर आराम कर रहे 16 प्रवासी मजदूरों की एक मालगाड़ी से कट कर मौत हो गयी. एक मजदूर घायल है जिसे औरंगाबाद के सिविल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ये प्रवासी मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और महाराष्ट्र  के जालना में एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। लाॅकडाउन के कारण वे अपने-अपने घर जा रहे थे।

ये मजदूर गुरूवार की रात को जालना से चले थे। वे रेलवे ट्रेक से होते हुए जा रहे थे। करीब 40 किलोमीटर पैदल चलने के बाद मजदूर थक गए और रेलवे ट्रेक पर आराम करने लगे। उनको नींद आ गयी। चूँकि इस समय ट्रेन नहीं चल रही है , इसलिए इन मजदूरों ने आराम के लिए रेलवे ट्रेक को चुना. इसी बीच पेट्रोल व डीजल लेकर जा रही एक मालगाड़ी उनके उपर से गुजर गयी।

यह घटना आज सुबह 5.30 बजे घटी। घटना स्थल दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ डिविजन में कर्माद और बदनपुर रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुई.  यह स्थान कर्माद पुलिस स्टेशन में आता है.

मौके पर ही 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी। एक मजदूर घायल है. स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक इन मजदूरों में कई शहडोल के रहने वाले थे.

कोरोना लाॅकडाउन के कारण काम बंद होने के कारण प्रवासी मजदूर अपने-अपने गांव लौट रहे हैं. केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा उनको अपने घर तक पहुंचाने के लिए ठोस व्यवस्था नहीं होेने से प्रवासी मजदूर देशव्यापी लाॅकडाउन के बाद से ही पैदल, साइकिल, बाइक के अलावा ट्रकों में से जा रहे हैं. बहुत से मजदूर हाइवे पर रोके जाने के कारण और सही रास्ते की पहचान के लिए रेलवे ट्रेक से जा रहे हैं.

अपने घर जाने के लिए निकले कई मजदूरों की रास्ते में अत्यधिक थकान, गर्मी के कारण मौत हुई है. रास्तें में दुर्घटनाओं के कारण भी मजदूरों की मौत की खबर लगातार आ रही है.

(तस्वीर-साभार एएनआई)

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion