समकालीन जनमत
शख्सियत

जश्न-ए-प्रेमचंद: फ़रज़ाना महदी की आवाज़ में ‘बड़े भाई साहब’

31 जुलाई को प्रेमचंद की 140वीं जयंती के अवसर पर समकालीन जनमत दो दिवसीय ‘जश्न-ए-प्रेमचंद’ का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन के लिए फ़रज़ाना महदी नेे प्रेमचंद की कहानी ‘बड़े भाई साहब’ का पाठ किया है।

युवा रंगकर्मी और कथाकार फ़रज़ाना महदी ने 15 साल की उम्र से कहानी लिखना शुरू किया। हंस वागर्थ, रेवान्त, इन्कलाब, जन संदेश टाइम्स जैसी पत्र पत्रिकाओं में कहानियां प्रकाशित। आकाशवाणी उर्दू (लखनऊ) से लगातार लेख प्रसारित होते रहे हैं। लेखन के अलावा रंगमंच से भी जुड़ाव। मेंहदी समान्तर और अभिव्यक्ति नाट्य संस्था के साथ लगातार नाटक करते रहे हैं । इसके अलावा मर्सिया खानी की कला घर पर ही सीखी और बचपन से ही मर्सियाखानी कर रहे हैं।

(महदी जायस में रहते हैं और सांस्कृतिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहते हैं।)
मो0 न0 – 9984154059
ईमेल – mahdihusain32@gmail.com

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion