अपराजिता शर्मा
जैसा कि वादा था, इरादा था इस हिंदी दिवस हिमोजी का नया वर्ज़न लॉन्च करेंगे। सो हम तैयार हैं, उत्सुक हैं हिमोजी के इस एकदम नए लुक और स्टिकर्स को आपके बीच रखने लिए।
इस बार यह पहले के मुक़ाबले ख़ास है तो पहले की तुलना में मेहनत और ज़्यादा रही..
तमाम तरह के रिसोर्सेज़ की कमियों के बाद भी हम जुटे रहे कि करना तो है ही। साल 2016 के बाद से अब तक स्टिकर की दुनिया में कितना कुछ बदल गया।भाषा से जुड़े नए अनुभव हुए और एक नयी तरह की समझ बनी।टेक्निकल दुनिया तो रोज़ थोड़ी बदल जाती है।
इस बदले हुए भाषिक व्यवहार और हिंदी की क्षेत्रीयता को देखने-दिखाने का माध्यम हैं हमारे लिए चैट स्टिकर।
इस बार नया क्या है जैसे सवाल आपके भी दिमाग़ में होंगे। हमारा जवाब है क्या नया मत पूछिए, कहिए सब कुछ नया है। वो इस तरह कि इस रीलॉन्च में
1. हमने प्रेम, आभार और अभिनंदन की भाषिक अभिव्यक्तियों में प्रतिरोध के स्वर जोड़े।
2. ट्रोल की भाषा में बात नहीं कर सकते पर अपनी भाषा में उन्हें समझा तो सकते हैं।
3. भाषा को बोलियों से अलग करने की बजाए हम उस क्षेत्र की लोककला के ज़रिए उन्हें एक दूसरे के नज़दीक ले आए।
4. हिंदी उर्दू को जोड़ दो एक स्टिकर ऐसे जोड़े की हिन्दुस्तान सबका दिखे।
5.लोककलाओं (मधुबनी और वरली) के स्टिकर जोड़े, जो अपने में पहला प्रयोग है।
भारतीय लोक कलाओं से लेकर मन की सब कलाएँ हिमोजी के साथ आ जुड़ी हैं।
हिमोजी (देवनागरी हिंदी चैट स्टिकर एप) को बिलकुल नए रूप में अपने यूज़र्ज़ को सौंपने जा रहे हैं।
रोज़मर्रा की बातचीत को मनोरंजक बनाने के इस ख़ूबसूरत माध्यम में हमने इस बार ढेर सारे नए स्टिकर्स तो जोड़े ही हैं साथ ही मिथिला कला, वरली लोक कला के स्टिकर जोड़ कर बिलकुल नया प्रयोग किया है।
अलग-अलग भारतीय लोककलाओं के स्टिकर एक साथ आपको और दूसरी किसी एप में नहीं मिलेंगे।
इस बार सब कुछ नया ही नया है।
अनन्या और ज़ुल्फ़ी
हिमोजी के नए चैट स्टिकर के दोनों पात्र (अनन्या और ज़ुल्फ़ी) पहले से ज़्यादा आक्रामक तेवर और ख़ूबसूरत अन्दाज़ में पूरी तैयारी के साथ लौटने को आतुर हैं।
चार महीने से इस योजना पर काम चल रहा है।अपनी तमाम व्यस्तताओं और सीमित संसाधनों के कारण जितना जल्दी और जितना ज़्यादा काम हम करना चाहते हैं हिंदी की डिजिटल दुनिया के लिए वह सम्भव नहीं हो पा रहा।
फिर भी हम अपनी हर छुट्टी को इस काम को बेहतर करने में लगा रहे हैं। पिछले चार महीनों से हमारी टीम के लिए हर छुट्टी मतलब काम, काम और ढेर सारा काम।
उन्हीं सीमित संसाधनों में अपना श्रम और अपनी पूँजी लगा कर हम जुटे हैं कि आज नहीं तो कल हिंदी के इन स्टिकर्स को एक नया रास्ता मिलेगा और बड़ी दुनिया।
आप सबके बीच उन स्टिकर्स की पहली झलक !
इस लिंक पर क्लिक कीजिए और हिमोजी की ख़ूबसूरत दुनिया से जुड़कर अपनी बातचीत में रंग भरिए।
Google play store का लिंक नीचे दिया है :-
किसी भी ऐंड्रॉइड डिवाइस पर यह एप नीचे दिए लिंक के साथ डाउनलोड की जा सकती है। साथ ही इसके सभी स्टिकर्स आप अपने वट्सएप के स्टिकर ऑप्शन में जोड़ भी सकते
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technocodes.myemojies.androi