समकालीन जनमत
जनमत

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए आइसा ने घोषित किया अपना पैनल

इलाहाबाद. इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2018 के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने सदस्यों की आम सभा बुलाकर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। अध्यक्ष पद के लिए शैलेश कुमार पासवान (एमए अंग्रेजी), उपाध्यक्ष के लिए शिवा पाण्डेय (एम म्यूजिक), महामंत्री के लिए नीलम सरोज (मॉस कॉम) व उपमंत्री पद के लिए सोनू यादव (एमए अंग्रेजी) को प्रत्याशी घोषित किया गया।

आइसा प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि भाजपा को केंद्र सरकार में आए हुए चार साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इलाहाबाद की रैली में घोषणा की थी कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आन बान शान लौटाना उनका प्राथमिक कर्तव्य होगा, लेकिन चार सालों में विश्वविद्यालय की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शैलेश पासवान ने कहा कि विश्वविद्यालय को सरकारी छात्र संघठनों ने अकूत पैसे और बाहुबल के प्रदर्शन का अड्डा बना रखा है जिसके चलते आम छात्रों का छात्रसंघ में आना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में छात्रों की मूलभूत समस्याओं पर चुनाव में बात नहीं हो पाती। छात्रसंघ को सत्ता की सीढ़ी के बतौर नहीं बल्कि संघर्ष और सृजन का मंच बनाना होगा।

आइसा से उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार शिवा पांडेय ने कहा कि किसी छात्रा का इस परिसर में चुनाव लड़ना किसी आजादी आंदोलन की लड़ाई से कम नहीं है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए विशाखा गाइडलाइन के अनुसार कैम्पस में GSCASH की मांग को सुनिश्चित करने की लड़ाई आइसा लड़ता रहा है और लड़ेगा।

महामंत्री पद की उम्मीदवार नीलम सरोज ने कहा कि छात्रसंघ महामंत्री का पद अमूमन बाहुबल-धनबल से परिपूर्ण लोग लड़ते हैं लेकिन इस मानसिकता को तोड़ना होगा। छात्राओं के लिए कॉमन हॉल, सभी विभागों में वाशरूम की सुविधा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उपमंत्री पद के प्रत्याशी सोनू यादव ने कहा कि छात्रसंघ में आम छात्रों की भागीदारी व प्रतिनिधित्व ही विश्वविद्यालय की समस्याओं से लड़ सकता है। होर्डिंग और काफिलों वाले नेता बस अपना कैरियर संवारने, और ठेकेदारी के लिए चुनाव लड़ते हैं।

सभा में आइसा के प्रदेश अध्यक्ष अंतस सर्वानंद, इविवि इकाई सचिव यश सिंह, शक्ति रजवार, पूजा सिंह, देवेश मिश्रा, हिमांशु, शहरयार खान, रणविजय विद्रोही SFI के राज्य सचिव विकास स्वरूप, सौरभ, सीवाईएसएस के इविवि इकाई अध्यक्ष सद्दाम, पवन गुप्ता, फैज़ान आदि शामिल रहे।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion