समकालीन जनमत
ग्राउन्ड रिपोर्ट

विकास की सनक से कमजोर हुए पहाड़ों में प्रकृति के कोप ने ली डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जान

अतुल सती 

रविवार की सुबह साढ़े 9 से 10 बजे के बीच जोशीमठ से 20 किमी दूर रिणी गांव जो धौली व ऋषिगंगा के संगम पर ऊपर की ओर बसा है, के करीब ऋषिगंगा पर एक ग्लेशियर मलबे के साथ आया जिस कारण ऋषिगंगा पर विद्युत उत्पादन कर रहा ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट इस मलबे के साथ ऋषिगंगा में समा गया। प्रोजेक्ट साइट पर कार्य कर रहे लगभग 30 मजदूर भी इसके साथ ही बह गए। कुछ मजदूर भाग कर जान बचा पाए। उनमें से एक कुलदीप पटवाल जो कि मशीन में कार्य करते हैं, ने बताया कि जब हमने धूल का गुबार आते देखा तो भागे। हम पहाड़ी होने के कारण ऊपर की तरफ भागने में सफल रहे , हमारे पीछे कुछ मैदानी लोग भी भागे पर वे ऊपर नही चढ़ पाए और मलबे की चपेट में आकर बह गए ।
एक स्थानीय ग्रामीण वहीं नदी के पास बकरी चरा रहा था वह भी बकरियों सहित बह गया। दो पुलिस वाले जो बतौर सिक्योरिटी वहां काम करते थे वह भी बह गए। दो सिक्योरिटी कर्मचारी भाग कर अपनी जान बचा पाए ।
रिणी का पुल जो कि सीमा को शेष भारत से जोड़ता है वह इस मलबे की चपेट में आ कर बह गया जबकि पुल नदी से 30 फीट ऊपर रहा होगा। रिणी व ऋषिगंगा में जहां-तहां सिर्फ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। इस पुल के बहने से न सिर्फ चीन सीमा पर तैनात सेना से बल्कि उस पार रहने वाली ग्रामीण आबादी से भी सड़क का सम्पर्क खत्म हो गया है जिससे अब कुछ ही दिनों में उन तक रसद पहुंचाने की समस्या खड़ी हो जाएगी।
ऋषिगंगा का मलबा धौली गंगा में पहुंचा और अपने साथ आस -पास के भवन मंदिर ध्वस्त करता तपोवन की तरफ बढ़ा जहां एक और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (530 मेगावाट का तपोवन विष्णुगाढ प्रोजेक्ट) निर्माणाधीन है।। इस प्रोजेक्ट की बैराज साइट भी अब मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी है। यहां कुछ मजदूर सुरंग में कार्य कर रहे थे वे मलवे आने से उसी सुरंग में फंस गए। उन्हें निकालने का कार्य  चल रहा है । कुछ मजदूर बैराज साइट पर कार्य कर रहे थे। वे भी लापता हैं अथवा मलवे के साथ बह गए हैं । इन सबकी संख्या फिलहाल डेढ़ सौ बताई जा रही है।
तपोवन में भी धौली गंगा की जगह सिर्फ मलबा ही मलबा दिख रहा है। मलबा नदी से 20 फिट लगभग ऊपर तक आया है । यहां धौली गंगा पर बना पुल जो तपोवन व भँग्युल गांव को जोड़ता था, बह गया है। उसके सिर्फ निशान नजर आ रहे हैं।
वर्ष 2013 में भी तपोवन परियोजना का काफ़र डैम बह गया था। ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट भी एक बार 2013 में बह गया था । दोबारा एक साल पहले ही शुरू हुआ था । परियोजना निर्माण के दौरान अंधाधुंध विस्फोट व जंगल कटान भी ऐसी घटनाओं के लिए कारण होंगे ही , जिनको लेकर हम आम जन चिल्लाते रहे पर विकास के शोर में हमारी आवाजें नक्कारखाने में तूती की आवाज ही साबित हुईं । दस  दिन पहले यहां गया था तब ऋषिगंगा नीली सफेद धज में शांत बह रही थी। आज वह मलबे की गाद बनी निर्जीव थी ।
( अतुल सती भाकपा माले, उत्तराखंड की राज्य कमेटी के सदस्य हैं )

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion