समकालीन जनमत
नाटक

 प्रेमचंद जयंती पर नाटक ‘ मोटेराम शास्त्री ’ का मंचन

बेगूसराय। जसम की नाट्य इकाई रंगनायक द लेफ्ट थियेटर ने प्रेमचंद जयंती पर तिलकनगर में प्रेमचंद की कहानी ‘ मोटेराम शास्त्री ‘  का डिजिटल मंचन किया जिसे फेसबुक पर लाइव दिखाया गया |

कथ्य के रुप मे मोटेराम एक शिक्षक है लेकिन अर्थाभाव के कारण वैद्यगिरी शुरु करते है |अपनी धर्मपरायण पत्नी के मना करने के बावजूद भी रानी के मोहजाल मे फंस जाते है | अंतोगत्वा वे ग्रामीणो से पिटाई के शिकार होते है | हास्य -व्यंग्य से भरपूर यह नाटक आर्थिक कमजोरी और लोभ को दर्शाता है | नाटक में मोटेराम की भूमिका में सौरभ कुमार और पत्नी की भूमिका मे यथार्थ सिन्हा ने बेहतरीन अभिनय किया | रानी की भूमिका मे अंकित राज पसंद किये गये | सुत्रधार और ग्रामीण की भूमिका मे संदीप , मुकेश , रोहित और मृणाल ने अभिनय किया | मंच संचालन गाथा सिन्हा कर रही थी |

इस नाटक का रुपान्तरण और निर्देशन सचिन कुमार का था | साउन्ड ट्रेक स्मित और मोहित मोहन का था | इस अवसर पर जसम के राज्य उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने किसानों के दर्द को अपनी कहानियो मे उकेरा है।  प्रेमचंद की तमाम रचनाये समाजिक सरोकार की रचना है |

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion