Friday, September 22, 2023
Homeख़बररेहड़ी-खोखा-पटरी उजाड़ने के विरोध में हुआ रोज़गार मार्च व प्रतिरोध सभा

रेहड़ी-खोखा-पटरी उजाड़ने के विरोध में हुआ रोज़गार मार्च व प्रतिरोध सभा

        
   

अभिषेक कुमार


दिल्ली, 20 अक्टूबर, 2019 : आज दिल्ली के मयूर विहार फेज – 3 में रेहड़ी-खोखा-पटरी उजाड़ने के खिलाफ़ ‘रोज़गार मार्च’ निकाला गया। मार्च में खोड़ा कॉलोनी, कल्याणपुरी, मंडावली, लक्ष्मीनगर समेत पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से रेहड़ी-खोखा-पटरी लगाने वाले दुकानदारों ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार स्वरोजगार करने वाले छोटे दुकानदारों को दिल्ली पुलिस व एम.सी.डी. के द्वारा उजाड़ा जा रहा है। घनघोर आर्थिक मंदी के दौर में जब कल-कारखानें बंद हो रहे हैं, तब बमुश्किल रोजी-रोटी जुटा पा रहे रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को उजाड़ना, सरकार द्वारा उठाया जा रहा अत्यंत क्रूर व गैरक़ानूनी कदम है। इस तरीके से इन दुकानदारों को हटाना ‘पथ विक्रेता अधिनियम, 2014’ के हिसाब से भी गलत है। न तो इन दुकानदारों का कोई ‘सर्वे’ किया गया है और न ही कोई वैकल्किप जगह दी गई है।

मार्च की अगुवाई कर रहे, भाकपा-माले के राज्य सचिव कामरेड रवि राय ने कहा कि, “पिछले कुछ महीनों से लोकल थाने के कुछ अफसरों द्वारा इन दुकानदारों को जबरन दुकान लगाने से रोका जा रहा है. ये सरासर गलत है, दिल्ली पुलिस को इस तरह की कार्रवाई का कोई अधिकार नही. रोज़गार के सिकुड़ते अवसर पहले से ही जनता को व्यथित किए हुए हैं, ऐसे में दिल्ली में दूर-दराज से आनेवाले गरीबों-मज़दूरों को उजाड़ना गलत है। भाकपा-माले गरीबों-मेहनतकशों की लड़ाई तेज़ करने के लिए हमेशा तैयार है, हम पीछे नही हटेंगे।”

भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य कामरेड श्यामकिशोर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित लोग कई बार पुलिस व नगरपालिका अधिकारियों से मिल चुके हैं। आश्वासन के बावजूद इन दुकानदारों को पुलिस व बदमाशों द्वारा धमकाया जा रहा है, हमारे पास लड़ाई तेज़ कर, अपनी आजीविका बचाने के अलावे कोई विकल्प नहीं।

मयूर विहार में पहले भी रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को उजाड़ने की कोशिशें की गई हैं, दिल्ली के करोल बाग, दिल्ली गेट इत्यादि जगहों पर भी इन दुकानदारों को हटाया गया है। एक तरफ तो दिल्ली व केंद्र सरकार सभी मामलों पर असहमत होते हैं, पर गरीबों-मज़दूरों के अधिकार छीनने वक़्त, दोनों एकसाथ हो जाते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री के तमाम वादों के बावजूद, रेहड़ी-खोखा-पटरियां हटाई जा रही हैं। एम.सी.डी व केंद्र सरकार तो पहले से ही खुदरा विक्रेताओं को उजाड़ने वाले कानून ला रहे थे व जन-विरोधी कदम उठा रहे थे, पर अब मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में निरंकुशता और बढ़ गई है।

सभा मे मौजूद सभी दुकानदारों ने आनेवाले दिनों में अन्याय का डटकर मुकाबला करने व अपनी जगह न छोड़ने का संकल्प लिया।

 

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

Comments are closed.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments