समकालीन जनमत
ख़बर

भूख हड़ताल पर एक्टू, खेग्रामस कार्यकर्ता, प्रवासी मजदूरों की वापसी और लाॅकडाउन भत्ता की मांग

नई दिल्ली । देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की मांग पर ऐक्टू, खेग्रामस व भाकपा-माले के संयुक्त आह्वान पर बिहार, यूपी, झारखंड, नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक सहित कई राज्यों में हजारों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने घरों व कार्यालयों मंे 18 अप्रैल को भूख हड़ताल की। भूख हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी।

ऐक्टू, खेग्रामस व भाकपा-माले और ने इस दो दिवसीय भूख हड़ताल के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकारों से प्रवासी मजदूरों के सुरक्षित घर वापसी, 3 महीने का मुफ्त राशन व 10 हजार रु लॉक डाउन भत्ता, पुलिस जुल्म पर रोक, सभी मुकदमो का खात्मा, वेतन कटौती में रोक, नौकरी से हटाने की कार्रवाई पर रोक की मांग उठायी है।

बिहार में भाकपा (माले) राज्य कार्यालय में भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल, रसोईया नेता सरोज चैबे, पबबजन के नेता रणविजय कुमार सहित भाकपा (माले) पटना नगर कमिटी सदस्य अशोक कुमार, पन्नालाल सिंह, निर्माण मजदूर यूनियन (ऐक्टू) उपेंद्र प्रसाद, उमेश शर्मा, अर्जुन यादव आदि भूखहड़ताल पर रहे।

खेग्रामस कार्यालय में आयोजित इंडोर कार्यक्रम में धीरेन्द्र झा, शशि यादव के अलावा टेम्पो यूनियन के नेता मुर्तजा अली, मनरेगा सभा के सचिव दिलीप सिंह और आइसा नेता आकाश कश्यप भी मौजूद थे.
भाकपा माले के तीनों विधायक महबूब आलम, सुदामा प्रसाद और सत्यदेव राम भी अनशन पर बैठे.

भोजपुर, सिवान, बक्सर, मुज्जफरपुर, जहानाबाद, भागलपुर, अरवल, रोहतास आदि जिलों में भी उपवास आरम्भ हो गया है. भोजपुर में सुदामा प्रसाद के अलावा जिला सचिव जवाहर लाल सिंह भी उपवास कर रहे हैं. सिवान में नईमुद्दीन अंसारी उपवास पर हैं.

उत्तर प्रदेश के चकिया के सैदूपुर में खेग्रामस के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अनिल पासवान भूख हड़ताल पर हैं हैं. चंदौली जिले के विभिन्न ब्लाकों में भी खेग्रामस तथा भाकपा माले कार्यकर्ता भूख हडताल पर बैठे हैं.

रायबरेली मे भी जगह-जगह मजदूर भूख हडताल कर रहे हैं, भूख हडताल पर बैठे एक्टू के प्रदेश अध्यक्ष का. विजय विद्रोही  ने कहा कि उत्तराखण्ड, बनारस से तीर्थ य़ात्रियों को सरकारी  बसो मे भरकर गुजरात और देश के विभिन्न कोनो तक पहुँचाया  जा सकता है, कोटा से छात्रो को लाने के लिए सरकारी बसें जा  सकती हैं पर मजदूरो को पैदल भी आने पर पीटा गया और जो  आना चाहते हैं उन्हे सूरत, मुंबई, दिल्ली, लुधियाना सहित देश के विभिन्न हिस्सों मे पीटा जा रहा है और उनपर मुकदमे लिखे जा  रहे हैं .

फिरोजाबाद में एक्टू के जिला अध्यक्ष कमरेड राजनाथ नंद और उनके परिवार के सदस्य भूख हड़ताल पर हैं.

चन्दौली जिला कार्यालय पर कामरेड शशिकान्त सिंह व कार्यालय सचिव कामरेड दिनेश आज दूसरे  दिन भी भूख हड़ताल जारी रखे हुए हैं.

चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लॉक के धपरी गांव में भाकपा माले जिला समिति सदस्य कामरेड मेहंदी हसन और भाकपा माले ब्रांच सचिव कामरेड योगेंद्र प्रताप तथा इंकलाबी नौजवान सभा राज्य सह सचिव कामरेड ठाकुर प्रसाद भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion