Friday, September 22, 2023
Homeख़बरउजाड़ने के खिलाफ सैकड़ों दुकानदारों के साथ माले विधायक महबूब आलम धरना...

उजाड़ने के खिलाफ सैकड़ों दुकानदारों के साथ माले विधायक महबूब आलम धरना पर बैठे

        
   

पटना. स्टेशन परिसर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद वैकल्पिक व्यवस्था किए दुकानदारों को उजाड़े जाने के विरोध में भाकपा माले विधायक महबूब आलम की अगुआई में सैकड़ों दुकानदारों ने शाम 4 बजे से जीपीओ गोलंबर के पास धरना शुरू कर दिया.

भाजपा-जदयू की सरकार और जिला प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए स्टेशन परिसर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक दुकानदारों को उजाड़ने में लगी हुई है. खास महल की जमीन पर हजारों दुकानें विगत 70 वर्ष लग रहे हैं और तकरीबन 100000 परिवार का भरण पोषण इसके जरिए होता है। बिहार सरकार इन दुकानदारों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था तो नहीं कर पा रही है लेकिन उजाड़ने में जी जान से जुटी हुई है।

प्रशासन के इस हरकत के खिलाफ भाकपा माले विधायक महबूब आलम, राज्य कमेटी के सदस्य नवीन कुमार रणविजय कुमार, मुर्तजा अली, विजय गोप, आर वाई ए के प्रदेश सचिव सुधीर कुमार आदि माले नेताओं ने आज सुबह 11 बजे बकरी बाजार में दुकानदारों के साथ एक बड़ी बैठक की जिसमें तय हुआ कि प्रशासन की मनमर्जी खिलाफ दुकानदार भाकपा माले के नेतृत्व में सड़क पर उतरेंगे और उसी फैसले के तहत आज शाम 4 बजे से महबूब आलम के नेतृत्व में जीपीओ गोलंबर के पास धरना का कार्यक्रम आरंभ हो गया।

धरना कार्यक्रम आरंभ होने के बाद एक बार फिर से प्रशासन हरकत में आया और वह धरना खत्म करने का दबाव बनाने लगा लेकिन माले नेताओं ने साफ कह दिया कि जब तक मामला हल नहीं हो जाता हमारा आंदोलन चलता रहेगा। प्रशासन की मनमर्जी नहीं चलने वाली है। हम इस सवाल पर जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और हम चाहेंगे कि समस्या का अति शीघ्र समाधान हो।

दूकानों का सर्वेक्षण और पैमाइश करके एक सूची व्यवसायियों के संघ और सरकार की सहमति से बनायी जाए. धरना में दुकानदार रजी अहमद, मो उमर, मो इरफान और फुटपाथ संघ के नेता शहजादे भी शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

Comments are closed.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments