समकालीन जनमत
ख़बर

शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के खिलाफ युवाओं का आन्दोलन तेज, आज सीएम के सामने प्रदर्शन

इलाहाबाद. प्राथमिक शिक्षकों के 69,000 पदों की भर्ती के लिए 6 जनवरी को हुई परीक्षा
का पेपर आउट होने के खिलाफ छात्रों-युवाओं का आन्दोलन तेज होता जा रहा है. लगातार तीन दिन से आंदोलन कर रहे युवाओं न आज परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. युवाओं ने वहां से छात्रसंघ भवन, हनुमान मंदिर होते हुए सुभाष चौराहे तक कैंडल जुलूस भी निकाला. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जिलाधिकारी पत्र भेजकर 10 जनवरी को कुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लेने आ रहे मुख्यमंत्री से 10 छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को मिलवाने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर मुख्यमंत्री के समक्ष आक्रोश प्रदर्शित करने की चेतावनी दी है.

युवाओं ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में व्यापक पैमाने पर पर्चा आउट हुआ. परीक्षा 11 बजे बजे से शुरू हुई लेकिन तमाम परीक्षार्थियों के व्हाट्सएप पर पहले ही प्रश्न पत्र के उत्तर जारी हो गए. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों-युवाओं का कहना है कि पेपर आउट होने के बाद छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है.

शिक्षक भर्ती न्याय मोर्च से जुड़े छात्रों ने कहा कि छात्रों को आपस में लड़ा कर और कट ऑफ जारी कर देने से छात्रों का आंदोलन नहीं रुकेगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि पैसा लेकर पेपर आउट कराने वाले लोगों को नौकरी मिलेगी और दिन-रात मेहनत करके पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा .

छात्रों ने आरोप लगाया कि पेपर लीक कराने वाला गिरोह पूर्ण रूप से सक्रिय रहा और तमाम दावों के बावजूद प्रशासन उसको रोकने में नाकाम रहा है. छात्रों-युवाओं ने तत्काल परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा कराने और पेपर आउट होने के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की.

69000 शिक्षक भर्ती मोर्चा की तरफ से छात्रों ने कहा कि यदि हमको मुख्यमंत्री से मिलकर बात नहीं रखने दिया जाएगा तो सभी छात्र स्वयं जाकर मिलने की कोशिश करेंगे.

प्रदर्शन में सुनील मौर्य, मनोज यादव , अनिल सिंह, निरंजन देव, अलाउद्दीन, सुनील यादव , शैलेश पासवान, अजय वर्मा, अभिषेक पांडे, राकेश कुमार, सीएम सिंह, विवेक यादव, राकेश वर्मा , कोमल, अनुराधा शुक्ला, दिनेश यादव, सामरीन अंजुम,  विपुल श्रीवास्तव, राजेश कुमार मौर्य,  अजय वर्मा,  हेमंत यादव, अनिल यादव, इंतजार अली, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, अनुराग शुक्ला, अंकित मिश्रा, अभिषेक पांडे, अंशुमान सिंह, जय प्रकाश समेत सैकड़ों छात्र-युवा शामिल रहे.

इसके पहले छात्रों-युवाओं ने 6 और 7 जनवरी को भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन और डीएम कार्यालय तक मार्च किया था. सात जनवरी को 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के खिलाफ छात्रों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद वहां से बैंक रोड़, जिलाधिकारी कार्यालय होते हुए आजाद पार्क तक जुलूस निकाला था.

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion