समकालीन जनमत
ख़बर

सोनभद्र में आदिवासियों की हत्या के खिलाफ लखनऊ में भाकपा माले का प्रदर्शन

लखनऊ. हजरतगंज चौराहा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर गुरुवार को भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र के नृशंस हत्याकांड के खिलाफ माले की केंद्रीय समिति सदस्य कृष्णा अधिकारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे ‘सोनभद्र नरसंहार का जिम्मेदार कौन – योगी सरकार जवाब दो !

प्रदर्शन के अंत मे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने सोनभद्र के डीएम-एसपी को मुअत्तल करने, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख व घायलों को 5-5 लाख रु मुआवजा देने, पीड़ित आदिवासी परिवार जिस जमीन पर काबिज थे उसका विनियमितीकरण उनके पक्ष में करने, आदिवासियों की बेदखली रोकने व उन्हें जमीन का पट्टा देने, घटना में 3 महिलाओं समेत 10 आदिवासीयों के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व कड़ी सजा देने की मांग उठाई।

प्रदर्शन में राज्य समिति के सदस्य राधेश्याम मौर्य, ऐपवा नेता मीना, सरोजिनी, कमला, मजदूर नेता मधुसूदन मगन, कलीम, इंकलाबी नौजवान सभा के राजीव, आइसा के शिवा रजवार, अतुल आदि शामिल थे।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion