समकालीन जनमत
ख़बर

‘ नमक-मिर्च-रोटी धरना ’ में हजारों डीटीसी कमर्चारियों ने भागीदारी की

नई दिल्ली. डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेंटर (ऐक्टू) द्वारा 22 अक्टूबर को डीटीसी मुख्यालय ( आई. पी. डिपो ) पर ‘नमक-मिर्च-रोटी धरना ’ किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में डीटीसी कमर्चारियों ने भागीदारी की।

सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए समान काम का समान वेतन लागू करने, डीटीसी प्रबंधन द्वारा जारी वेतन कटौती का सर्कुलर वापस लेने तथा डीटीसी में सरकारी बसों की खरीद की मांग को लेकर डीटीसी के कर्मचारी लगातार आन्दोलन में है। इसी दिशा में 29 अक्टूबर 2018 को डीटीसी कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई है। इसी क्रम में आज 22 अक्टूबर को डीटीसी के कर्मचारी हज़ारों को संख्या में डीटीसी मुख्यालय जमा हुए और उन्होंने अपनी वास्तिवक हालत को बयान किया कि आज सरकार ने उनकी ये हालत कर कर दी है कि नमक-रोटी पर भी गुज़रा मुश्किल है।

ऐक्टू, दिल्ली राज्य के महासचिव कॉमरेड अभिषेक ने कहा कि “दिल्ली सरकार सबको पक्का करने का वादा लेकर सरकार में आयी थी पर आज हालात ये है कि पक्का करने की बात तो छोड़ दीजिए, दिल्ली के मजदूर को न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल रहा है। दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट के ऑर्डर का बहाना बनाकर वेतन में तो कटौती कर दी पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर ‘समान काम का समान वेतन’ लागू करने पर लगातार चुप्पी साधे हुए हैं। डीटीसी के कर्मचारी इसके भुक्तभोगी है। मजदूर-वर्ग के सवाल को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों का ही एक समान रवैया है। एक तरफ दिल्ली सरकार वेतन में कटौती कर रही है और दूसरी तरफ डीटीसी का निजीकरण कर दिल्ली की आम जनता को जनपरिवहन से महरूम कर रही है। सरकार का ये कदम पूरी तरह से जनविरोधी है और इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ डीटीसी के कर्मचारी 29 अक्टूबर को हड़ताल पर जाएंगे।”

ऐक्टू के अध्यक्ष कॉमरेड संतोष रॉय ने “दिल्ली की आम जनता से अपील की कि वो डीटीसी कर्मचारियों के आंदोलन के साथ खड़े हो और एक सुरक्षित व सस्ते जनपरिवहन की मांग का साथ दे।” इसी क्रम में डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेंटर के महासचिव कॉमरेड राजेश ने कहा कि “आज सरकार ने डीटीसी कर्मचारियों को आत्महत्या की हालत पर लाकर खड़ा कर दिया है। इतने कम वेतन में आखिर कैसे डीटीसी का कर्मचारी अपने परिवार का गुजारा करे? आज डीटीसी में नयी बसों की जरूरत है। पर सरकार नयी बसों को खरीदने के बजाय उसको निजी कंपनियों के हाथों बेचने पर तुली है। डीटीसी कर्मचारियों का आंदोलन दिल्ली की आम जनता के पक्ष में है। उन्होंने इसके आगे ये भी जोड़ा कि 29 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल सरकार को एक खुली चेतावनी है कि सरकार सम्हल जाए और वेतन कटौती का सर्कुलर वापस ले, वरना ये लड़ाई और आगे जाएगी और डीटीसी के पक्के तथा कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी इस लड़ाई को मिलकर अंतिम दम तक लड़ेंगे।”

22 अक्टूबर के नमक मिर्च रोटी धरना-प्रदर्शन में हरियाणा रोडवेज के साथियों ने भी भाग लिया और डीटीसी कमर्चारियों के आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की। हरियाणा रोडवेज के साथी सुमेश कौशिक ने धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी सरकारों की हालत एक जैसी है, वो जनपरिवहन को आम जनता से दूरकर कुछ निजी कंपनियों के साथ में सौंपना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भाजपा सरकार हरियाणा के अंदर एस्मा लगाकर उनके आंदोलन को कुचलना चाहती है। उनके यूनियन के दफ्तरों की सीलिंग कर दी गयी, कर्मचारियों को गिरफ्तारियाँ की गयी, लेकिन हरियाणा रोजवेज के कर्मचारी लगातार लड़ रहे हैं और किसी भी दम पर नहीं झुकेंगे। उन्होंने हज़ारों की संख्या में डीटीसी, मुख्यालय पहुंचे डीटीसी कमर्चारियों को संबोधित करते हुए अंत में कहा कि हरियाणा रोजवेज के कर्मचारी पूरी तरह से डीटीसी कर्मचारियों के आंदोलन के साथ खड़े हैं।”

धरने को समर्थन देते हुए, केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों ऐक्टू, सीटू, एटक, इंटक के राष्ट्रीय नेताओं ने भी संबोधित किया। 22 अक्टूबर के नमक-मिर्च-रोटी धरना में हज़ारों की संख्या में भाग लेते हुए आने आने वाली 29 अक्टूबर की हड़ताल की घोषणा की।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion