समकालीन जनमत
फाइल फोटो
ख़बर

माले ने बैठक कर 8 जनवरी की हड़ताल को सफल बनाने के लिए बनायी रणनीति

पटना. भाकपा (माले) की कंकड़बाग-फुलवारी एरिया कमिटी ने आज बैठक कर ऐक्टू सहित 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों,संघो व महासंघ के आह्वान पर 8 जनवरी को आहूत देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए इलाके के मजदूरों-गरीबों के बीच विशेष अभियान चलाने का कार्ययोजना बनायी.

माले एरिया सचिव पन्नालाल सिंह की अध्यक्षता में कंकड़बाग में सम्पन्न माले की बैठक से कंकड़बाग के निर्माण मजदूरों व शहरी गरीबों के बीच हड़ताल को सफल बनाने के लिये विशेष अभियान के तहत कल निर्माण मजदूरों व शहरी गरीबों के बीच नुक्कड़ सभा आयोजित करने तथा कल शाम में मशाल जुलूस निकालने का निर्णय किया गया. साथ ही सभी झोपड़पट्टी में पर्चा वितरण तथा नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया.

माले नेता पन्नालाल सिंह व अशोक कुमार ने बताया कि आज  हुए बैठक में माले राज्य कमिटी सदस्य सह ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार ,ऐपवा नेत्री अनुराधा देवी,इनौस नेता प्रकाश कुमार सिंह खास तौर से बैठक में शामिल थे। माले नेता ने बताया कि हड़ताल के दिन तक यह अभियान जारी रहेगा।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion