समकालीन जनमत
ख़बर

भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव का समर्थन करेगी आरजेडी – लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव

कोडरमा. आरजेडी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा है कि राजद कोडरमा में भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव का समर्थन करेगी.

एक स्थानीय चैनल को दिए गए बयां में उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मरांडी जी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे और मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से यह बोल रहा हूं।

श्री सुभाष यादव ने कहा कि भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव हमेशा दलितों, शोषितों और अकलीयतों की बात करते हैं उनके सवाल उठाते हैं ,उनके मुद्दे उठाते हैं और उनके सवालों पर संघर्ष करते हैं इसलिए कोडरमा में उनका साथ देना भाजपा जो संविधान जलाने की बात करती है , लोकतंत्र को मिटाने की बात करती है , उसके खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगा.

अन्नपूर्णा देवी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा देवी को लालू प्रसाद यादव जी उनके पति के मौत के बाद घर से निकाल कर राजनीति में ले आए,न सिर्फ उनको विधायक बनाया बल्कि आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया और आज जब लालू जी जेल में है, देश के सामने संकट है तब वह आरजेडी को छोड़कर के सांप्रदायिक भाजपा पार्टी में चली गई है। ऐसे में उनको हराना एक जरूरी काम हो जाता है।

उन्होंने सामाजिक न्याय,समता और लोकतंत्र बचाने के लिए आरजेडी के तमाम अभिभावकों से आरजेडी के कार्यकर्ताओं से और कोडरमा के मतदाताओं से अपील की है कि वह राजकुमार यादव को इस चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपना समर्थन करें अपना वोट दें ।

सुभाष यादव के बयान के बाद महागठबंधन में खलबली है और कोडरमा के भीतर माले समर्थकों में उत्साह है। सुभाष यादव के बयान के बाद महागठबंधन जो पहले से ही जेवीएम के सारे नेता और आरजेडी नेताओं के भाजपा में चले जाने के बाद से कमजोर था, सुभाष यादव के इस बयान के बाद से उसे काफी झटका लगा है। चुनाव के समय आए इस बयान ने न सिर्फ गठबंधन की गलतियों की तरफ इशारा किया है बल्कि निश्चय ही यह भाजपा के खिलाफ भाकपा (माले) को फायदा पहुंचाएगा।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion