लखनऊ । जनवादी नाटककार राजेश कुमार को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा हुई है । नुक्कड़ नाटक आन्दोलन में शुरुआती दौर से सक्रिय राजेश कुमार ने कई बहुचर्चित नाटकों की रचना की है ।
उनके प्रमुख नाटक हैं-‘ गाय ‘, ‘ मी गाँधी बोलतो ‘, ‘ तफ्तीश ‘, ‘ पगड़ी संभाल जट्टा ‘, ‘ हिंदू कोड बिल’ , ‘ आखरी सलाम ‘, ‘ घर वापसी ‘, ‘ कह रैदास खलास चमारा’ , ‘ अंतिम युद्ध ‘ आदि. ‘ जिन्दाबाद-मुर्दाबाद ‘, ‘ रंगा सियार ‘, ‘ जनतंत्र के मुर्गे ‘ , ‘ हमें बोलने दो ‘ उनके मशहूर नुक्कड़ नाटक हैं.
बिहार और देश भर की अनेक महत्वपूर्ण रंग संस्थाओं ने उनके नाटकों का लगातार मंचन किया है. राजेश कुमार ने अनेक किताबों का लेखन और संपादन भी किया है ।