इसके पहले महीनों से वन विभाग के लोग गांवों में दहशत फैला रहे थे। किसानों से रबी की बुवाई न करने , खेतों को खाली रखने तथा तैयार गन्ना की फसलों को बिक्री रोकने का प्रयास कर रहे थे। वे चीनी मिलों पर दबाव डाल रहे हैं कि किसानों को गन्ने की पर्ची आवंटित न की जाए। चीनी मिले लंबे समय से किसानों के गन्ने की पेराई करती आ रही हैं। किसानों की भूमि चीनी मिलों के सर्वे में गन्ना सप्लाई के लिए पंजीकृत हैं।
छह नवम्बर की घटना नेआग में घी का काम किया और किसान संगठित होकर आंदोलन के रास्ते पर चल पड़े। किसानों ने प्रशासन को मांग पत्र दिया और कहा कि अगर अत्याचार नहीं रुका तो 13 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। घोषित तिथि से धरना शुरू हो गया। धरने में हजारों किसान भाग ले रहे हैं। किसान महासभा इस आंदोलन की अगुवाई कर रही है। धरने में भारतीय किसान यूनियन के साथ अन्य संगठन भी शामिल हो रहे हैं।
मूड़ा बुजुर्ग के किसानों पर जमीन पर उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है। किसानों के उत्पीड़न और उजाड़न पर प्रतिबंध लगा है लेकिन गन्ना वन विभाग के अधिकारी उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।
किसान महासभा 2018 से ही सरकार के किसान उजाडू अभियान के खिलाफ आंदोलन चला रही है। कई बार सभा, प्रदर्शन और जुलूस द्वारा मांग पत्र दिए जाते रहे हैं। किसान अपनी जमीन बचाने के लिए एकजुट है जिससे अभी तक सरकार उजाड़ने में कामयाब नहीं रही है। लेकिन अब किसान आंदोलन की धार के थोड़ा कमजोर होने पर सरकार का मनोबल बढ़ गया है और वह क्रूरता पूर्वक किसानों के प्रतिरोध को कुचलने ,उन्हें उजाड़ने और उस जमीन पर कब्जा करने के लिए कटिबद्ध दिख रही है जिससे क्षेत्र में भारी तनाव और टकराव की स्थिति बनी हुई है ।
किसान महासभा ने बार-बार जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि वह न वर्षों से आबाद किसानों को न उजाड़े और किसानों के जमीन पर उनके मालिकाना के हक की गारंटी करें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें। धरने के चार दिन बाद किसानों ने 17 नवम्बर को निघासन तहसील तक मार्च निकाला।
मार्च के लिए सुबह से ही किसान लाल झंडे के साथ तैयारी करने लगे। किसानों का हुजूम सुबह से ही धरना स्थल मौनी बाबा की कुटी पर इकट्ठा होने लगा। आठ बजे ही हजारों की तादात में किसान इकट्ठा हो गया थे। यहां से हजारों की तादात में लाल झंडे के साथ किसान बबुरी बन होते हुए तारानगर चौराहे पहुंचे। जहां से सड़क के रास्ते झंडी स्टेट होते हुए 15 किलोमीटर का लोंग मार्च करते हुए किसान एक बजे तहसील निघासन पहुंचे।
लाल झंडे से सुसज्जित हजारों किसानों में महिलाओं की तादाद और उनका उत्साह देखने लायक था। लग रहा था कि कोई लाल सैलाब सड़कों से बहता हुआ आगे बढ़ता जा रहा था। रास्ते में गांव-गांव से पीड़ित किसानों का जत्था जुलूस में शामिल होता गया। लांग मार्च इस बात का संकेत है कि किसानों के अंदर सरकार की नीतियों के खिलाफ कितना सघन आक्रोश संघनित हो रहा है।
किसान नारा लगा रहे थे- ‘ उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करो ‘, ‘ किसानों को उजाड़ना बंद करो ‘, किसानों पर दमन नहीं चलेगा, वन विभाग जिला प्रशासन गठजोड़ -मुर्दाबाद, ‘ जोर जुल्म नहीं सहेंगे , जमीन का टुकड़ा नहीं जाने देंगे ‘ , ‘ जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है ‘, ‘ हमारी जमीन का मालिकाना अधिकार दो ‘, ‘ वर्षों से आबाद किसानों को उजाडना बंद करो ‘, ‘ फर्जी मुकदमे वापस लो’ , ‘ किसानों की जमीन पर कारपोरेट का महल नहीं खड़ा होगा ‘।
तहसील प्रशासन ने किसानों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि यथास्थिति बनाए रखी जाएगी। साथ ही 19 तारीख को एक विस्तारित बैठक तहसील प्रशासन वन विभाग और किसान नेताओं के साथ होगी। इसमें समस्या निदान की कोशिश की जाएगी। इस समयावधि में वन विभाग या कोई भी अधिकारी किसानों के साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न या आतंक फैलाने की कोशिश नहीं करेगा। किसान रबी की बुवाई और गन्ने की सप्लाई जारी रखेंगे।
किसान आंदोलन दोलन की अगुवाई भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य कृष्णा अधिकारी, महासभा के राज्य उपाध्यक्ष रामदरश, रंजीत सिंह, रामप्रसाद, तपेश्वरी देवी, सरला देवी, राम केवल , दिनेशसहित दर्जनों युवा महिला किसान और भारतीय किसान यूनियन के नेता कर रहे थे।
अखिल भारतीय किसान महासभा ने लखीमपुर जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश का सम्मान किया जाए, किसानों की भूमि पर उनका मालिकाना हक बहाल किया जाए, किसानों को उजाड़ना बंद किया जाए, अवैध रूप से खींच कर ले जाए गए किसान जगदीश महतिया के ट्रेक्टर को तुरंत छोड़ा जाए,
मुकदमा वापस लिया जाए, झूठी साजिश रचने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, किसानों के गन्ने की सप्लाई पहले की तरह जारी रखी जाए, जिला प्रशासन और वन विभाग रवी की फसलों की बुवाई में बाधा न पैदा करे तथा किसानों को शांतिपूर्वक जीने के अधिकार की गारंटी करें।