समकालीन जनमत
ख़बर

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ’ के रूप में मनाएगी इंकलाबी नौजवान सभा

भुवनेश्वर। इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक 11-12 सितंबर को  भुवनेश्वर हुई। बैठक मे 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ‘ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ‘ के रूप में मनाने का फैसला लिया गया। इस दिन
इंकलाबी नौजवान सभा पूरे देश देश में मशाल जुलूस निकालेगी।
बैठक में 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान में पूरी ताकत लगाने तथा 28 सितंबर को शहीदे आज़म भगत सिंह के जन्मदिन के दिन को ‘रोजगार अधिकार दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
राष्ट्रीय परिषद ने भाजपा- आरएसएस के जहरीले प्रचार व देश की परिसंपतियों को बेचे जाने की मोदी मुहिम के प्रति गांव-गांव जाकर नौजवानों को जागरूक करने, संगठन का विस्तार करते हुए देशभर में नफरत के खिलाफ रोजगार के लिए अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन शुरू करने, 23 सितंबर को राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे उत्तरप्रदेश रोजगार अधिकार मोर्चा के राज्यस्तरीय युथ कन्वेंशन को सफल बनाने पर चर्चा हुई।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion