हरीश खन्ना
1 POSTS0 COMMENTS
1952 में दिल्ली में जन्मे प्रोफेसर हरीश खन्ना दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कालेज के पूर्व प्राध्यापक व दिल्ली विधानसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। हरीश खन्ना ने जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज से स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। इसके बाद पीएचडी भी दिल्ली विवि से की। घूमने के शौक़ीन हरीश खन्ना के पास देश-विदेश की यात्राओं के कई अनुभव हैं। लेखक के अनुसार यह घुम्मकड़ प्रवृत्ति ही इनकी ऊर्जा का मुख्य स्रोत है।
अठारह वर्ष दिल्ली विवि शिक्षक संघ की राजनीति में सक्रिय रहे। DUTA के सचिव, उपाध्यक्ष और दो बार अकादमिक काउंसिल के सदस्य भी रहे। के बाद 2013 में तिमारपुर विधानसभा से चुनाव लड़े और जीते भी, लेकिन आम आदमी पार्टी व कांग्रेस की गठबंधन की सरकार ज्यादा नहीं चल सकी। फिर हरीश खन्ना ने दोबारा चुनाव न लड़कर कालेज ज्वाइन कर लिया और श्याम लाल कालेज से 2017 में सेवानिवृत हुए। विभाजन के समय इनके पिता पाकिस्तान के पेशावर से दिल्ली आए थे। हडसन लेन में शरणार्थियों को बसाया गया था, प्रारंभिक जीवन वहीं बीता।
भक्ति आंदोलन में संत चरित आख्यान मानवतावाद और जाति संरचना तथा Media and the new World Order नाम से इन्होंने दो पुस्तको का सम्पादन भी किया है।
सम्पर्क: 9810015641
ईमेल: harishkhanna93@yahoo.com