नागरिक समाज द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण प्रतिवाद सभा पर भाजपाई-संघी गुण्डों के हमले की तीखी भर्त्सना और उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग
पटना. पटना के जनशक्ति भवन में 6 अगस्त को वामदलों की संयुक्त बैठक सीपीआई (एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, राजाराम; सीपीआई के वरिष्ठ नेता जब्बार आलम, विजय नारायण मिश्र, राम लला सिंह, माकपा के अरुण मिश्रा और फॉरवर्ड ब्लॉक् के अमेरिका महतो आदि उपस्थित थे।
वामदलों की संयुक्त बैठक से मोदी सरकार द्वारा संविधान, लोकतंत्र, कश्मीर सहित संघीय ढांचे पर किये जा रहे हमले की कड़ी भर्त्सना की गई और देश व लोकतंत्र बचाने के लिए जनअभियान चलाने का फैसला लिया गया। नेताओं ने कहा कि देश की बहुलता, विविधता और संघीय लोकतंत्र का खात्मा करना मोदी शासन का लक्ष्य है और वह आरएसएस एजेंडा को लागू करने के लिए संविधान पर बुलडोजर चला रही है। उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35A की पुनर्बहाली की मांग की।
वामदलों की ओर से 7अगस्त को केंद्रीय आह्वान के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर प्रतिवाद मार्च आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पटना में जीपीओ गोलंबर से मार्च निकलेगा और संध्या 5 बजे से बुद्धा पार्क में सभा होगी।
वाम नेताओं ने संविधान और लोकतंत्र में आस्था रखने वाली सभी पार्टियों, संगठनों और बुद्धिजीवियों से मार्च में भाग लेने की अपील की है।
वामदलों की संयुक्त बैठक से कल पटना के कारगिल चौक पर आयोजित शांतिपूर्ण सभा पर भाजपाई-संघी गुण्डों द्वारा किये गए कायराना हमले की निंदा की गई और उपद्रवियों पर कारवाई करने की मांग नीतीश सरकार से की गई।
7 comments
Comments are closed.