Wednesday, October 4, 2023
Homeख़बरटाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज के गुवाहाटी कैम्पस में छात्रों का विरोध...

टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज के गुवाहाटी कैम्पस में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज के गुवाहाटी कैम्पस में सब ठीक नहीं है । गई पी एम एस के छात्र और छात्राएँ 17जनवरी से लगातार कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध कर रहे हैं ।
इस विरोध का कारण छात्रों की फीस माफ न किया जाना है । यह विरोध पिछ्ले साल के विरोध का विस्तार माना जा रहा है । टाटा इन्स्टीट्यूट के छात्र और छात्राएँ सरकार की उस योजना को हटाने पर नाराज हैं , जिससे इन सभी छात्रों को पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिलती है ।
पिछ्ले साल टाटा के छात्रों ने लगातार तीन महीने तक विरोध किया था । 22दिनों तक लगातार विरोध और तीन दिन की भूख हड़ताल । यह विरोध मानव संसाधन विकास मंत्रालय के हस्तक्षेप से रुका था । छात्रों से कहा गया कि वे अपना विरोध बन्द कर दें,इस संबंध में एक समिति का गठन किया जाएगा ।


इसमें यू जी सी,टाटा फैकल्टी के लोग और छात्र होंगे । इस कमेटी ने छात्रों को भरोसा दिया कि उनके हित में काम किया जाएगा लेकिन पिछ्ले दस महीनों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है ।
प्रशासन को इस संदर्भ में कई बार लिखा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया ।
छात्रों की माँग है कि इस परेशानी को खत्म करने के लिए नेशनल कमीशन फ़ॉर शिड्यूल ट्राइब रिकमंडेशन (25 जुलाई 2018) को लागू किया जाए ।
छात्रों का कहना है कि जब तक माँगें पूरी नहीं होंगी,विरोध जारी रहेगा ।

RELATED ARTICLES

7 COMMENTS

Comments are closed.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments