समकालीन जनमत
ख़बर

AIPF द्वारा भगत सिंह और साथियों की स्मृति में दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित हुआ

रविन्द्र पटवाल


AIPF के तत्वाधान में आज जन्तर मन्तर पर शहीद भगत सिंह और साथियों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और जनगीतों का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत संगवारी द्वारा क्रांतिकारी जनगीतों से हुई।

जनवादी गीत प्रस्तुत करते संगवारी के साथी

भगत सिंह और साथियों के समतामूलक समाज बनाने के सपनों और आजादी के 72 साल बाद भी अधूरे कामों को पूरा करने की चेतना से लैस गीतों और नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया.

‘अभिव्यक्ति’ की नाट्य प्रस्तुति

 

संगवारी के अलावा सबसे अच्छी बात यह रही कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों के नाट्य इकाईयों ने भी इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कुल 4 नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की गई, जिसे आम दर्शकों ने काफी सराहा। संगवारी के अलावा इंद्रप्रस्थ कालेज के “अभिव्यक्ति ग्रुप”, लक्ष्मीबाई कालेज से “नवरंग ग्रुप” और खालसा कालेज के “दी थिएटर सोसाइटी नाट्य मंच” ने अनूठे और पिछले पांच वर्षों में देश में व्यवस्था द्वारा अनवरत जनविरोधी कृत्यों का बखूबी पर्दाफाश अपने मंचन से प्रस्तुत किया।

‘द थियटर सोसाइटी’ की नाट्य प्रस्तुति

कार्यक्रम में AIPF की ओर से जारी 2019 के आम चुनाव के मद्देनजर “जन घोषणापत्र” को भी वितरित किया गया,और इस बात पर जोर दिया गया कि जनता के असली मुद्दों को जिसे इस चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी संघ भटकाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के जरिये लगातार जोरशोर से कोशिश कर रही है,हमें इस जन घोषणापत्र को अधिक से अधिक देश के विभिन्न हिस्सों में पहुँचाना होगा।
बेरोजगारी,महिला अस्मिता और सामाजिक न्याय के सवाल पर बुरी तरह से फेल यह सरकार हमें किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं,और इसके विदाई के साथ नई सरकार पर भी अंकुश और जनदबाव के निरंतर प्रयास से ही हम इस देश को भगत सिंह और उनके आदर्शों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि दे सकते हैं.

कार्यक्रम का संचालन हिम्मत सिंह जी ने किया, संगवारी के संयोजक कपिल शर्मा जी के नेतृत्व में संचालित इस सांस्कृतिक मुहिम को दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में AIPF द्वारा इसे जारी रखा जायेगा।
अगले चरण में AIPF और संगवारी टीम नरेला, सुल्तानपुरी,पटपडगंज और दिल्ली के इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जन घोषणापत्र के वितरण की मुहिम चलाएगी, एवं विभिन्न इलाकों में “सिटिज़न फोरम” की स्थापना में दिल्ली एनसीआर के आमजनों की मदद के लिए कृत संकल्प है.

(AIPF के दिल्ली राज्य के संयोजक मनोज सिंह द्वारा प्रचारित और प्रसारित)

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion