समकालीन जनमत
ख़बर

बिहार विधानसभा घेराव मार्च पर पुलिसिया दमन के विरोध में प्रदर्शन

प्रयागराज। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) व रेवोल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन (आरवाईए) ने बिहार में रोजगार का हक़ मांग रहे छात्रों पर पुलिसिया दमन व इलाहाबाद में बढ़ रही नौजवान छात्र छात्राओं की आत्म हत्या के ख़िलाफ़ छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया।

आइसा उत्तर प्रदेश के राज्य अध्यक्ष शैलेश पासवान ने नीतीश सरकार की निंदा करते हुए कहा कि 19 लाख रोजगार, सस्ती शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य की मांग को लेकर पूरे बिहार से छात्र संगठन आइसा और नौजवान संगठन इनौस के हजारों छात्र-युवा आज विधानसभा घेराव के लिए पटना की सडकों पर उतरे थे। बिहार व यूपी समेत केंद्र में भाजपा की सरकार बेरोजगारी के दलदल में धकेल छात्र-युवा को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। इलाहाबाद में छात्र आये दिन आत्महत्या कर रहें हैं।

रेवोल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन (आरवाईए) के राज्य सचिव सुनील मौर्य ने लाठी चार्ज की भर्त्सना करते हुए कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार 19 लाख नौकरी देने का झांसा देकर सरकार में आयी है, लेकिन अब जब छात्र-युवा नौकरी मांग रहा है तो लाठी चार्ज, गोली और आँसू गैस के गोले दिए जा रहें हैं । यह सिर्फ वादाखिलाफी ही नहीं बल्कि नीतीश कुमार का असली चेहरा भी है ।

नेताओं ने कहा उत्तर प्रदेश में भी बेरोजगारी का संकट बढ़ रहा है। भर्तियां भ्रष्टाचार और कोर्ट के माथे चढ़ रही हैं।

आज प्रदर्शन में शैलेश पासवान, अंतस सर्वानंद, प्रदीप ओबामा, नीरज कुमार, सौरभ त्रिपाठी, अभिषेक, सुनील मौर्य, राजेश शामिल रहे.

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion