समकालीन जनमत
जनमत

अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर निकाला मार्च

 

आज़मगढ़, 26 मई 2025, अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले को लेकर आज़मगढ़ नागरिक समाज, राजनीतिक दल और जनवादी लोकतांत्रिक संगठन के लोगों ने एक मार्च निकाला।

 

पहलगाम की घटना के बाद लेखकों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं  पर सरकार द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने के सवाल पर आज़मगढ़ में  कुंवर सिंह उद्यान से कलेक्ट्रेट तक यह मार्च निकला।

राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया। कार्यक्रम में सबसे पहले मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दो प्रस्ताव पढ़ कर सर्व सम्मति से पास कराया गया, जिसके माध्यम से भारत सरकार से मांग किया गया कि सरकार इजरायल सरकार पर हस्तक्षेप कर दबाव बनाये कि जो  14000 फिलीस्तीनी बच्चे भूख से ज़िन्दगी और मौत के लिए जूझ रहे हैं, उन्हें मौत से बचाया जा सके। दूसरा, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में  गौरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के  तीन लोगों  के साथ अमानवीय प्रताड़ना हुई है,  जो मानव समुदाय को शर्मशार कर देने वाली घटना है। इस घटना की जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की गई।


ज्ञापन सौंपने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले नेता एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष काॅमरेड जयप्रकाश नारायण ने कहा कि मोदी सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे कर रही है। दूसरी तरफ भाजपा के दो-दो मंत्री सेना से लेकर देश तक का अपमान कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार बचाने में लगी है। देश में दो तरह का कानून नहीं चलेगा। इसके खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि मोदी-योगी सरकार तानाशाही की तरफ बढ़ रही है। चौतरफा लोगों के अधिकार पर हमला हो रहा है। लोग अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। पहलगाम के बाद लोगों पर दमन ढाया जा रहा है। इस पर रोक नहीं लगी तो आन्दोलन तेज होगा।

मार्च एवं कार्यक्रम को भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य काॅमरेड ओमप्रकाश सिंह, सीपीएम के जिला मंत्री कामरेड वेदप्रकाश उपाध्याय, नागरिक समाज के रविन्द्र राय ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम के माध्यम से आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन-आइसा के प्रदेश अध्यक्ष काॅमरेड मनीष पर से फर्जी मुकदमे वापस लेने, कार्टूनिस्ट  हेमंत मालवीय, लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़, प्रोफेसर अली खान, प्रोफेसर मेडुसा एवं जर्नलिस्ट रेजाज पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने, दमन पर रोक लगाने की मांग की गई।

कार्यक्रम में भाकपा-माले जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह, सपा के दुर्गेश यादव, सूरज राजभर , संतोष गौतम, जगदीश, रामानुज सिंह, नागरिक समाज से दान बहादुर मौर्य, अरविन्द, भाकपा-माले के कामरेड सुदर्शन राम, कामरेड रामकृष्ण, कामरेड रामजीत, कामरेड लालचंद, कामरेड शिवम, कामरेड हरिचरण राम सहित तमाम लोग शामिल रहे।

रपट-
विनोद सिंह, जिला प्रभारी, भाकपा (मा-ले) आज़मगढ़

 

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion