Friday, September 22, 2023
Homeख़बरकोडरमा : निर्णायक दौर में बिखरा महागठबंधन, भाकपा माले की बाइक रैली...

कोडरमा : निर्णायक दौर में बिखरा महागठबंधन, भाकपा माले की बाइक रैली ने दिखाया जनसमर्थन

        
   

कोडरमा. कोडरमा लोकसभा का चुनाव अब एक निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  पिछले तीन दिनों में ब्लाक स्तर तक हेलीकॉप्टर से जाकर सभाएं करते हुए चुनावों में सरगर्मी बढ़ा दी है। दूसरी तरफ प्रचार के अंतिम दिन भाकपा माले ने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में प्रखंड स्तर पर हजारों हजार की बाइक रैली कर के भाजपा का मुकाबला करने की अपनी ताकत दिखाई है।

आज इस चुनाव में एक रोमांचक मोड़ तब आया जब चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव श्री लालू यादव से मिलने रिम्स अस्पताल गए और उसके बाद उन्होंने लौटकर यह बयान जारी किया की लालू यादव का यह संदेश है के कोडरमा से राजद का समर्थन भाकपा माले के राजकुमार यादव को ही होगा क्योंकि वहीं भाजपा को हरा सकते है।

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री बाजार-बाजार सभा कर रहे । इससे लोग ना सिर्फ हैरान है बल्कि कई लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं। इसी बीच झारखंड विकास मोर्चा की महिला प्रवक्ता ने झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज हो गई है।

सूत्र बताते हैं इस प्रवक्ता ने पहले श्री बाबूलाल मरांडी जी को संदेश भेजा और पार्टी स्तर पर कार्यवाही करने के लिए कहा लेकिन मरांडी जी ने चुनाव के बाद इसे देख लेने की बात कही ।इस बात से खफा और दुखी महिला प्रवक्ता ने थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी ।एक और घटना देवरी प्रखंड में घटी। यहां से राजद प्रखंड अध्यक्ष  मो जाकिर जेवीएम के ऑफिस गए और उनके ऑफिस से राजद का झंडा यह कहते हुए उतारने की कोशिश की कि राजद का समर्थन भाकपा माले के राजकुमार को है , बाबूलाल मरांडी को नहीं।

चुनाव में ऐसी कई घटनाएं घट रही हैं जिनका कल 6 तारीख के मतदान पर असर होगा। भाकपा माले कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है लेकिन क्या वे मुस्लिम समुदाय के भीतर बाबूलाल मरांडी जो भ्रम पैदा करने की कोशिश में हैं कि वह भाजपा को हरा सकते हैं , इस प्रचार को मजबूती से काट पाते हैं , यह सवाल अभी बना हुआ है । गांडेय विधानसभा जो मुस्लिम बहुल विधानसभा है वहां अभी यह बहस जारी है कि भाजपा को कौन हरायेगा। जो खबर मिल रही कि उससे सटे गोड्डा लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी फुरकान अंसारी को महागठबंधन से टिकट न मिलने से लोगों में नाराजगी है और  लोगों को लग रहा है कि महागठबंधन यहां टूट चुका है।

  पिछले एक सप्ताह से पूरे लोकसभा क्षेत्र में घूमते हुए मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं के श्री बाबूलाल मरांडी या महा गठबंधन के प्रत्याशी, जबकि महा गठबंधन टूट चुका है, वह निश्चित तौर पर तीसरे नंबर पर जा रहे है। लड़ाई भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव और भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के बीच ही होनी है । अब मतदाता ही  कल तय करेगा कि 23 तारीख  को किसके माथे जीत का सेहरा बंधेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments