समकालीन जनमत
ख़बर

कानपुर होम शेल्टर मामला : 25 जून को ऐपवा करेगी प्रदेशव्यापी विरोध

लखनऊ. ऐपवा ने कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह के मुद्दे पर 25 जून को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.

ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी और प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि योगी सरकार के ही कार्यकाल में देवरिया में हुए होम शेल्टर कांड पर हुई जांच के दौरान यह तथ्य उभर कर सामने आए थे की प्रदेश के सभी सरकारी संरक्षण गृहों का एक निश्चित समयावधि पर मॉनिटरिंग की जाएगी, श्वेत पत्र जारी किया जाएगा लेकिन योगी सरकार ने इन सभी बातों पर गौर करने और कोई त्वरित कार्रवाई के बजाय इन्हें जानबूझकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसकी वजह से कानपुर के होम शेल्टर में किशोरियों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें आ रही हैं। ऐपवा कानपुर होम शेल्टर मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की पक्षधर है ताकि समय रहते दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और पूरी प्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

ऐपवा नेताओं ने कहा कि 25 जून को कानपुर होम शेल्टर मामले को गम्भीरता से लेते हुए ऐपवा पूरे प्रदेश का प्रश्न बनाते हुए प्रदेशव्यापी धरना देगी और सम्बंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी देगी।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion