25 मई को काले नागरिक जॉर्ज फ्लोएड की गर्दन पर श्वेत घुटना गड़ाकर उसका कस्टोडियल मर्डर करने की घटना के बाद अमेरिका प्रशासन-पुलिस अब घुटनों पर है। ‘अमेरिका फर्स्ट’, ‘अमेरिका फॉर अमेरिकन’ और ‘अमेरिका को फिर से महान बनाना है’ जैसे नस्लीय राष्ट्रवादी के नारो से अमेरिका में नस्लवाद को आग भड़काने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार को उस समय व्हाइट हाउस के बंकर में छुपने के लिए विवश होना पड़ा जब प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस का घेराव कर लिया।
नस्लवादी अमेरिका राष्ट्रपति की ताक़त क्या थी। जाहिर तौर पर नस्लवाद की घृणा से भरे हुए श्वेत समुदाय का समर्थन। और बर्बर नस्लीय पुलिस प्रशासन। लेकिन ‘एंटी-पुलिस-ब्रूटलिटी’ विरोध प्रदर्शन में जिस तरह से और जिस बड़ी संख्या में श्वेत समुदाय सड़कों पर उतरकर जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय की मांग कर रहा है और पुलिस बल के कई ऑफिसर सॉलिडैरिटी में प्रदर्शनकारियों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर बैनर लेकर चल रहे हैं उससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हिसंक शक्ति क्षीण हुई है। कुछ दृश्यों पर नज़र डालते हैं-
श्वेत समुदाय के अश्वेत समुदाय के साथ आने के बाद मियामी पुलिस ने घुटने पर बैठते हुए अपने पुलिस ऑफिसर डेरेक चाउविन द्वारा की गई जॉर्ज फ्लॉयड की कस्टोडियल मर्डर के लिए मुआफ़ी माँगी और प्रदर्शनकारियों ने उन्हें मुआफ़ करते हुए गले से लगा लिया। पुलिस द्वारा घुटने पर बैठते हुए अपनी क्रोधित जनता से मुआफीं मांगने की तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हो रही हैं।
#BlackLivesMatters
Miami Police. When protestors came to attack them due to George Floyd who was killed by Minnesota Police , they all went on their knees asked for forgiveness while crying, the rioters joined them. This picture melt hearts.❤😊💜❣ pic.twitter.com/Zz7hgX3IJl— Aluta Shaban SarkCess (@Aluta_Shaban) May 31, 2020
31 मई, 2020 को ह्यूस्टन में जो घटना घटी, उसमें कई श्वेत निवासियों ने काले समुदाय के लोगो के सामने घुटने टेकते हुए अपने उस नस्लवादी दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगा जो काले समुदाय को उनके रंग के के लिए वर्षों वर्ष तक झेलना पड़ा।
A powerful show of unity and support.
The white community kneeling down in front of the black community to ask for forgiveness after years of racism.
The black community followed that up by kneeling down as well and they all eventually joined in prayer.#protests2020 pic.twitter.com/V8PatDVEYJ— Shaggie (@Shaggie_Tweets) June 1, 2020
ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में श्वेत समुदाय के लोगो ने घुटने पर बैठकर विरोध प्रदर्शित किया। व्यवस्था जनित व संरक्षित नस्लवाद को खत्म करने की लड़ाई में इससे शानदार कुछ नहीं हो सकता। खामोशी चीख में बदलकर सड़कों पर आ गई है।
इस एंटी पुलिस ब्रूटलिटी प्रोटेस्ट में प्रतीकात्मकता का बड़ा शानदार इस्तेमाल हो रहा है। व्हाइल कम्युनिटी के लोग घुटने पर बैठकर इस आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, जाहिर है श्वेत पुलिस ऑफिसर डेरेक चाउविन ने काले जॉर्ज फ्लॉयड के गले में घुटने गड़ाकर ही मारा था।
It just got verrrrry quiet as protesters kneel in support of the #BlackLivesMatter movement and the fight to end systemic racism. It’s been like this for a few minutes now and the silence is screaming volumes. #9NEWS pic.twitter.com/0Vyp50x6wm
— Jordan Chavez (@Jordan_Chavez) June 2, 2020
प्रेसीडेंट ट्रंप अपना मुंह बंद रखें
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई ट्वीट और संबोधनों में अपने अमेरिकी पुलिस से प्रदर्शनकारियों पर डोमिनेट होने को कह रह है। उनके इस वक्तव्य पर सीएनएन टीवी चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए हॉस्टन पुलिस चीफ Art Acevedo कहते हैं- ” इस देश का पुलिस चीफ होने के नाते मैं राष्ट्रपति ट्रंप से कहता हूँ कि यदि यदि आपका पास कहने को कुछ रचनात्मक नहीं हैं तो अपना मुंह बंद रखो। क्योंकि आप ऐसा कहकर इस देश के स्त्रियों और पुरुषों को खतरे में डाल रहे हैं। पुलिस ऑफिसर को खतरे में डाल रहे हैं। ये डॉमिनेट करने की बात नहीं है ये कम्युनिटी का उनका दिल और दिमाग जीतने का मसला है। हमें लोगो को कन्फ्युज नहीं करना चाहिए कि दया कमजोरी की प्रतीक है। हमें बैड पुलिसिग या क्राइम पुलिसिंग से बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि प्रशासन को कमजोर नहीं पड़ना चाहिए और प्रदर्शनकारियों पर डोमिनेट करते हुए उनसे शख्ती से पेश आना चाहिए।
Houston Police Chief @ArtAcevedo: “Let me just say this to the President of the United States, on behalf of the police chiefs of this country: please, if you don’t have something constructive to say, keep your mouth shut.” pic.twitter.com/z5AJpOO0RO
— Christiane Amanpour (@camanpour) June 1, 2020
सीएए एनआरसी विरोधी प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस के सामने दिल्ली पुलिस आओ हमारे साथ चलो के नारे फिर से जेहन में कौंध आए। क्योंकि कुछ इसी तर्ज पर ही फ्लिंट में प्रदर्शनकारियों ने “वॉक विद अस” नारे लगाकर पुलिस कर्मियों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।
Oh my God it’s happening in Flint too.
Protesters chanted: “WALK WITH US!!”
So the sheriff and his men joined the protest.#GeorgeFloydProtests pic.twitter.com/igRsMyD5aD
— Joshua Potash (@JoshuaPotash) May 31, 2020
प्रोटेस्ट मार्च में शामिल होकर प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ाने से पहले जेनेसी काउंटी शेरिफ क्रिस स्वानसन फ्लिंट मिशिगन में प्रदर्शनकारियों से कहा – “हम असल में आप सबके साथ होना चाहते हैं। मैंने अपना हेलमेट उतार दिया, बेंत को नीचे रख दिया। मैं इसे एक परेड बनाना चाहता हूं, विरोध नहीं।”
Amazing scene unfolding in Flint, Twp, Michigan. Genesee County Sheriff Chris Swanson has joined protesters in a peaceful march. Read More: https://t.co/4ioyUnymNv @MichStatePolice @GovWhitmer pic.twitter.com/nMCVuXQ0TZ
— Mid-Michigan NOW (@midmichigannow) May 31, 2020
न्यू जर्सी के कैमडेन में ऑफिसरों ने समर्थकों ने एक बैनर ले जाने में मदद की। और ‘सॉलिडैरिटी में खड़े हुए’ प्रदर्शनकारियों के साथ “नो जस्टिस, नो पीस!” के नारे लगाए।
In Camden, NJ, protestors took to the streets to peacefully protest racial injustice.
When police saw them marching, they did something.
They decided to join them. #riots2020 #GeorgeFloyd #laprotest #LosAngelesriots #GeorgeFloydProtests pic.twitter.com/84eagEYFv5
— Beth Doane (@BethDoane) May 31, 2020
सांताक्रूज, कैलिफ़ोर्निया में, पुलिस चीफ एंडी मिल्स ने कॉलिन वेपरनिक द्वारा प्रसिद्ध मुद्रा में साथ घुटने टेकते हुए प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए। डिपार्टमेंट ने इसे ट्वीट करते हुए कहा, “जॉर्ज फ्लॉयड की याद में और काले लोगों के खिलाफ पुलिस हिंसा के खिलाफ़ ध्यानकर्षण के लिए।”
SCPD is fully supportive of peaceful protests @CityofSantaCruz and we always keep them safe.
Hundreds gathered on Pacific Ave in #SantaCruz, taking a knee together in memory of George Floyd & bringing attention to police violence against Black people. PhotoCredit @Shmuel_Thaler pic.twitter.com/EmfAfcIZaM
— Santa Cruz Police (@SantaCruzPolice) May 30, 2020
कैनसस सिटी, मिसौरी के दो पुलिस अधिकारी जिसमें से एक श्वेत और दूसरा काले समुदाय के थे- “ पुलिस बर्बरता खत्म हो!” लिखे बैनर को लिए खड़े देखे गए।
Apparently cops in Kansas City joined the local protest against police brutality. And my first reaction was to say something smart ass. But this is truly a start. pic.twitter.com/e3sUwaR16h
— Dylan (@dyllyp) May 30, 2020
नॉर्थ डकोटा के फ़ार्गो में एक पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारी आयोजकों से हाथ मिलाते और “हम एक नस्ल के हैं…….मानव नस्ल” का बैनर लिए खड़े पढ़ते हुए साइन आयोजकों के साथ हाथ मिलाया।
Pictured is @FargoPolice holding hands with protest organizers & a sign ‘We are one race… The HUMAN race.’ Truly powerful. pic.twitter.com/szkwRTmDAg
— Bailey Hurley (@BaileyHurleyVNL) May 30, 2020
मिसौरी के फर्ग्यूसन में अधिकारियों ने फ्लोयड की स्मृति में साढ़े नौ मिनट तक घुटने टेककर प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सॉलिडैरिटी के इन क्षणों में, कंसास शहर, फारगो में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष खत्म हो गया।
An HIP intern was filming a protest in Ferguson, MO at the police station when this happened…. As the protest leader called for a 9 1/2 minute knee in honor of George Floyd; Ferguson police of every color also took a knee in joint honor with protest. #WeStandTogether pic.twitter.com/6iN0dMroby
— Heroic Imagination (@HIPorg) May 31, 2020
बंकर में छुपे ट्रंप
शुक्रवार को जब हजारों प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस क घेराव किया तो सुरक्षा के लिहाज से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राजभवन के बंकर में शरण लेना पड़ा। जहां उन्होंने एक घंटे से ज़्यादा का समय बिताया। अमूमन राष्ट्रपति को बंकर जैसे ठिकाने में तब रखा जाता है जब देश में इमरेजेंसी के हालात हों।
"He's hiding in a bunker and he's embarrassed… so what does he have to do? He has to sick police on peaceful protesters so he can make a big show of being…the little big man."@AndersonCooper on reports Trump created his own photo-opp because he was angry with news coverage. pic.twitter.com/2ihNq69kCs
— Anderson Cooper 360° (@AC360) June 2, 2020
मिलिट्री थोपने की ट्रंप की धमकी
सोमवार की रात रोज गार्डेन से संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को – ” your president of law and order” (विधि और व्यवस्था वाला आपका राष्ट्रपति) घोषित किया। साथ ही ट्रंप ने कहा कि सभी राज्यों के गवर्नर नेशनल गार्ड को तैनात करके घरेलू आतंक के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करें यदि कोई राज्य ऐसा करने से मना करता है तो वो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रभुत्ववादी हावी होने के लिए मिलिट्री को तैनात करेंगे।
My fellow Americans – My first and highest duty as President is to defend our great Country and the American People. I swore an oath to uphold the laws of our Nation — and that is exactly what I will do… pic.twitter.com/pvFxxi9BTR
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 2, 2020
लाइट काटी गई, जगह जगह इंटरनेट सर्विस भी प्रभावित
लगातार नेट सर्विस काटने की अफवाहे हैं। लेकिन नेट ब्लॉक डॉट ऑर्गेंनाइजेशन ने बताया है कि पिछले 48 घंटे में कहीं भी नेट सेवा बंद नहीं की गई है।
ℹ️ Real-time network data from Washington, DC show no indication of a mass-scale internet disruption overnight or through the last 48 hours.
Observable fixed-line and cellular connectivity remain stable at the present time. We continue monitoring#DCBlackout pic.twitter.com/8PWR9oRRO5
— NetBlocks.org (@netblocks) June 1, 2020
जबकि नेट ब्लॉक डॉट ऑ. का ये भी कहना है कि वेनेजुएला यूट्यूब, इंस्टाग्राम और नासा स्पेसएक्स लाइव की सेवा 30 प्रतिशत तक प्रभावित हुई है नेट सेवा में व्यवधान के चलते।
Confirmed: Network disruptions affecting YouTube and Instagram registered in #Venezuela following National Assembly extraordinary session, also affecting NASA/SpaceX live streams #31May 📉📈 pic.twitter.com/glr0oXXk2U
— NetBlocks.org (@netblocks) May 31, 2020
वॉशिंगटन में मिलिट्री हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए
NBC4 रिपोर्टर जैकी बेनसन (jackie bensen) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दो वीडियो पोस्ट करके बताया कि वाशिंगटन में डीसी कन्वेंसन सेंटर के नजदीक छत की ऊचाई पर मिलिट्री हेलीकॉप्टर (UH-72) लकोटा मिडिवैक हेलीकॉप्टर उड़ते देखे हैं।
Right now: near DC convention center. Military helicopters very low overhead @nbcwashington pic.twitter.com/CwXE6bCv8U
— Jackie Bensen (@jackiebensen) June 2, 2020
दरअसल इन मिलिट्री हेलीकॉप्टर के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया जा रहा है।
Both are military UH-72 pic.twitter.com/qsBQx0wXk4
— 🛑Current Events Junkie🛑 (@someinteljunkie) June 2, 2020
40 से अधिक शहरों कर्फ्यू, 7200 लोग गिरफ्तार
मिनेसोटा के मिनियापोलिस में एक पुलिस अधिकारी के हाथों एक निहत्थे अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर अमेरिका भर में सातवें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जिसके चलते 40 से अधिक शहरों में कर्फ्यू लगाया गया जबकि वाशिंगटन डीसी समेत 23 राज्यों में नेशनल गार्ड तैनाती की गई है।
अमेरिका के 43 शहरों में 7,200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी की सीबीएस समाचार समीक्षा हुई। आरोपों में चोरी, आगजनी, बढ़-चढ़कर हमला, मारपीट, लूटपाट, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करना और कर्फ्यू का उल्लंघन शामिल था।
एक स्वतंत्र ऑटोप्सी में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत “निरंतर दबाव से श्वासावरोध के चलते हुई निकली है, जबकि हेनेपिन काउंटी मेडिकल एक्जामिनर की ऑटोप्सी रिपोर्ट में “ गला घोंटकर मारने के कोई शारीरिक साक्ष्य नहीं पाया गया था।
हत्यारे पुलिस ऑफीसर डेरेक चाउविन पर थर्ड-डिग्री हत्या और मानवहत्या के आरोप लगाए गए थे जबकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये पर्याप्त नहीं है, हत्या में शामिल अन्य अधिकारियों को भी आरोपित किया जाए।
मियामी के स्थानीय ऑफिसर का कहना है कि जो भी हिंसा करने वाले लोग हैं वो बाहरी हैं। मियामी में जो 9 लोग गिरफ्तार किए गए हैं वो बाहर के हैं।
न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलस और शिकागों में सबसे ज़्यादा गिरफ्तारियाँ हुई हैं।
लॉस एंजिल्स में, जहां मेयर एरिक गार्सेटी ने कर्फ्यू लगा दिया और गवर्नर गेविन न्यूजॉम को नेशनल गार्ड तैनात की है वहाँ सबसे ज्यादा 1,600 लोगों को महज तीन-दिन (शुक्रवार, शनिवार, रविवार) की अवधि में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि वहाँ रविवार को 1,000 नेशनल गॉर्ड की तैनाती की गई थी जबकि न्यूजॉम ने सोमवार को अतिरिक्त 1,100 नेशनल गार्ड बुलाने की घोषणा की।
शिकागो में 699 लोगो की गिरफ्तारी हुई है। 132 पुलिस अधिकारी घायल हुए। 48 लोगो को गोली लगी है जबकि 17 लोग मारे गए हैं। सांता मोनिका में 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिनियापोलिस में 481 गिरफ्तारियां हुईं हैं। न्यूयॉर्क शहर में 398 लोग गिरफ्तार किए गए। फीनिक्स में 300 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं जबकि रिचमंड, वर्जीनिया में 233 लोग गिरफ्तार किए गए, और डलास में 191 लोग गिरफ्तार किए गए। केंटुकी के लुइसविले में रविवार को हुए प्रदर्शनों में कम से कम 40 लोग गिरफ्तार किए गए। जबकि लुइसविले में रविवार रात पुलिस ने अपनी गोली का निशाना बनाकर एक काले कारोबारी हत्या कर दी।