समकालीन जनमत
ख़बर

आइसा के राज्य सम्मेलन में शिक्षा के निजीकरण और रोज़गार के मुद्दे पर मुकम्मल लड़ाई छेड़ने का संकल्प

35 सदस्यीय राज्य परिषद नेआयुष श्रीवास्तव को राज्य अध्यक्ष और  शिवम सफीर को राज्य सचिव चुना 

लखनऊ। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) उत्तर प्रदेश का राज्य सम्मेलन 3 दिसम्बर को देर शाम क़ैसरबाग़ स्थित गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। सम्मेलन में शिक्षा के निजीकरण, नई शिक्षा नीति, बढ़ती बेरोजगारी, साम्प्रदायिकता, दलितों-मुस्लिमों-महिलाओं-आदिवासियों पर हो रहे दमन के खिलाफ संघर्ष तेज़ करने का संकल्प लिया गया।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को आइसा के कार्यकारी राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड प्रसेनजीत कुमार, इनौस के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड राकेश सिंह, इनौस के राज्य सचिव सुनील मौर्य तथा सीएए आंदोलन की चर्चित नेत्री कॉमरेड चंदा यादव ने सम्बोधित किया। इस सत्र का संचालन आयुष श्रीवास्तव ने किया।

 

 

सम्मेलन के द्वारा 35 सदस्यीय राज्य परिषद चुनी गई जिसने कॉमरेड आयुष श्रीवास्तव को राज्य अध्यक्ष तथा कॉमरेड शिवम सफीर को राज्य सचिव चुना।  इसके साथ ही जामिया सीएए आंदोलन की चर्चित नेता व बीएचयू  की छात्रा चंदा यादव, निखिल व कॉ. मनीष उपाध्यक्ष तथा राजेश, प्राची एवं शशांक संयुक्त सचिव चुने गए।

सम्मेलन में रोज़गार अधिकार अभियान को पूरे प्रदेश में विस्तार देने तथा आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की कारगुज़ारियों का पर्दाफाश करने का प्रस्ताव पास किया गया।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion