समकालीन जनमत
ख़बर

उमाशंकर उमंग के निधन से रंगकर्मियों में शोक

बेगूसराय. जिले के रंकर्मियों ने मंगलवार की संध्या 5:30 बजे दिनकर कला भवन में स्मृति-शेष रंगसाथी स्व० उमाशंकर उमंग के निधन पर शोक-सभा आयोजन किया गया। उपस्थित सभी कलाकारों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।

पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल रंगकर्मी उमाशंकर का इलाज़ के दौरान निधन हो गया। बेगूसराय रंगमंच में उमाशंकर लगभग पिछले 6 वर्षों से नियमित रूप से जुड़े रहे और अलग-अलग प्रसिद्ध नाट्य संस्थाओं व चर्चित रंग-निर्देशकों के साथ सक्रिय रूप से काम करते रहे थे। उमाशंकर उमंग एक बेहतरीन रंगकर्मी, ऊर्जावान व रंगप्रिय कलाकार थे। युवा रंगकर्मियों की समस्या को लेकर वह काफी सक्रिय रहा करते थे।

शोक सभा में रंगकर्मी संजय राज “रोज़ी”, फैयाजुल हक, अमित रौशन, परवेज़ यूसुफ, सचिन कुमार, विजय कुमार, इम्तियाजुल हक, पंकज गौतम, मोहित मोहन, अमरेश कुमार, चंदन वत्स, राहुल सावर्ण, मनोज, यथार्थ, कन्हैया, सोनू, आलोक रंजन, कविता, राधा कुमारी आदि ने दिवंगत साथी उमाशंकर उमंग के साथ बिताए पल व उनके नाट्य अनुभवों के बारे संक्षिप्त चर्चा करते हुए उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।

सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील राय शर्मा ने किया तथा संचालन रंग-निर्देशक दीपक सिन्हा ने किया।

Related posts

4 comments

Comments are closed.

Fearlessly expressing peoples opinion