प्रयागराज. उत्तर प्रदेशलोकसेवा आयोग में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं ने 9 जून को इलाहाबाद विश्वविद्यालय कामर्स फैकल्टी के सामने से गांधी प्रतिमा बालसन चौराहा तक कैंडल मार्च किया. युवा आज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.
कैंडिल मार्च में शामिल युवा भ्रष्टाचार में लिप्त परीक्षा नियंत्रक के साथ सचिव जगदीश तिवारी , अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, एलटी परीक्षा निरस्त कर छह माह के अंदर भर्ती पूरी करने, पिछले दो वर्ष में हुई भर्ती परीक्षाओं की रिटायर्ड जज के पैनल की निगरानी में जाँच कराने, आंदोलनरत छात्रों पर लादे गये मुकदमे तत्काल वापस लेने, रोजगार आयोग/बोर्डों में भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोकने के लिए राज्यस्तरीय आयोग का गठन करने और सभी आयोगों /बोर्डों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे.
कैंडिल मार्च के दौरान सुनील मौर्य ने कहा कि बिना अध्यक्ष एवं सचिव पर कार्यवाही किये हुए नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति सरकार की कार्यप्रणाली को भी शंका के घेरे में खड़ा करती है। अनुराग वर्मा ने कहा कि प्रतियोगी छात्र भ्रष्टाचार के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रखेगा। एल के चौधरी ने कहा कि एल टी भर्ती प्रक्रिया शुरुआत से ही सवालों के घेरे में रही है और आयोग छात्रों की मांगों को लगातार दबाता रहा है अब जब भर्ती में हुआ भ्रष्टाचार पूर्णतया उजागर हो चुका है और पूरा का पूरा का आयोग अपने द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए स्वयम धरने पर बैठ गए हैं. इससे पूरा मामला अब दूध का दूध पानी का पानी की तरह साफ हो गया है।
कैंडिल मार्च में सुनील मौर्य, एल के चौधरी,अनुराग वर्मा, अनिल सिंह,सुरेंद्र पांडे, विनोवर शर्मा, सुनील यादव, अखिल विकल्प, अमित,अंशुल उमराव, अजय उपाध्याय, पवन गुप्ता आदि समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।