पटना. भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के पास देश में सांप्रदायिक उन्माद व उसके जरिए ध्रुवीकरण करने के अलावा कोई दूसरा एजेंडा नहीं है. जिस तरह से संघी आतंकवाद की प्रतीक प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीमारी का बहाना बनाकर बेल दिलवाया गया और उन्हें भोपाल से भाजपा चुनाव लड़वा रही है, वह सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कैंसर जैसी बीमारी का नाम लेकर बेल हासिल किया है, जो सरासर झूठ निकली. बाहर निकलते ही उन्होंने शहीद हेमंत करकरे का अपमान किया. शहीदों के प्रति भाजपा का असली चेहरा इस उदाहरण से बहुत साफ हो जाता है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रज्ञा सिंह को बीमारी के आधार पर बेल दे दिया गया, दूसरी ओर सचमुच में कई गंभीर बीमारियों से परेशान चल रहे लालू प्रसाद यादव जी को बेल नहीं दिया जा रहा है और न ही उनके परिवार से किसी को मिलने तक दिया जा रहा है. यह सत्ता का दुहरा मानदंड है.
भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव मुद्दों पर है. जनता के मुद्दे स्पष्ट हैं. लेकिन मोदी जनता के किसी भी मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं. जब उनके नाम पर बनी फिल्म रोक दी गई तो अब इंटरव्यू के जरिए अपना प्रचार चलवा रहे हैं. जबकि हर कोई जानता है ऐसे इंटरव्यू प्रायोजित होते हैं. मोदी ने प्रेस काॅन्फ्रेन्स में पत्रकारों के सवालों को कभी फेस नहीं किया. क्योंकि किसानों, छात्र-नौजवानों के शिक्षा-रेाजगार, किसानी आदि सवालों पर कहने के लिए उनके पास कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली हैरान करने वाली है. भाजपा के लिए जैसे अलग कोड आफ कंडक्ट है और विपक्ष के लिए दूसरा. भाजपा के नेता लगातार कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन करते जा रहे हैं. यूपी के बाद अब बिहार में गिरिराज सिंह कह रहे हैं कि हरे रंग को प्रतिबंधित करना चाहिए. वे अकलियतों को धमकी देते हुए कहते हैं कि यदि दो गज जमीन चाहिए तो वंदे मातरम कहना होगा. लेकिन चुनाव आयोग ऐसे गंभीर मसलों पर कोई नोटिस नहीं रही है. आखिर गिरिराज सिंह और भाजपा को हरे रंगे से इतनी दिक्कत क्यों हैं? हरा रंग तो देश के कई किसान संगठनों के झंडे का रंग है. भाजपा को किसानों से क्या इतनी नफरत है? रंगों को लेकर भाजपा की बौखलाहट दिख रही है. हमारे देश की संस्कृति बहुरंगी है. भाजपा उसे नष्ट कर देने पर आमदा है और चुनाव में नफरत की राजनीति कर हरी है. चुनाव आयोग को इन नफरत बयानों पर तत्काल कदम उठाना चाहिए.
माले महासचिव ने कहा कि आरा सहित सिवान, काराकाट व जहानाबाद में पार्टी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है. आरा के नामांकन में लोगों का उत्साह चरम पर था. विगत 2014 के चुनाव में आरा से भाजपा जीत गई थी. भाजपा की वह पहली जीत थी. आज वहां के लोगों को काफी अफसोस है. और इस बार ऐसा नहीं होगा. भोजपुर की धरती सामाजिक न्याय व बदलाव के संघर्ष की धरती रही है, वहां अफसरशाही का कोई माॅडल नहीं चलेगा. भाजपा वहां जनप्रतिनिधित्व के नाम पर अफसरशाही व घमंडी माॅडल थोपने की कोशिशें कर रही हैं, इस माॅडल को वहां की जनता इस बार जरूर खारिज करेगी और 24 घंटा जनता के साथ चलने वाला माॅडल स्थापित करने का काम करेगी.
सिवान से अमरनाथ यादव जी के नोमिनेशन में भी जबरदस्त उत्साह था. वहां जदयू के नाम पर हिंदु युवा वाहिनी चुनाव लड़ राह है और वहां गोरखपुर माॅडल लाने की कवायद हो रही है. लेकिन इसे चलने नहीं दिया जाएगा. नीतीश जी ने न केवल जनादेश का अपमान किया बल्कि भाजपा को बिहार में सांप्रदायिक दंगा, माॅब लिंचिंग की घटनाओं को बढ़ावा देने का खुलकर मौका दिया है. बिहार को आज माॅब लिंचिंग का प्रदेश बनाया जा रहा है. दलितों-गरीबों के हक-अधिकार व आरक्षण पर कटौती का प्रयास चल रहा है. इसे रोकना ही होगा. तीन चरणों में संपन्न चुना की रिपोर्ट बढ़िया है. यूपी, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में भाजपा की हालत काफी पतली है.
संवाददाता सम्मेलन में काॅ. कुणाल, काॅ. केडी यादव, काॅ. अमर, काॅ महबूब आलम, काॅ. रामजी राय आदि उपस्थित थे.
6 comments
Comments are closed.