समकालीन जनमत
ख़बर

पटना से विपक्षी एकता की एक अच्छी व सकारात्मक शुरूआत हुई है -दीपंकर भट्टाचार्य

पटना। आज पटना में विपक्षी दलों की आयोजित बैठक के उपरांत भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पटना से विपक्षी एकता की एक अच्छी व सकारात्मक शुरूआत हुई है. पटना में फरवरी में आयोजित भाकपा-माले के 11 वें महाधिवेशन से निकला विपक्ष की व्यापक एकता का सूत्र अब नया विस्तार पा रहा है. आज की बैठक से विपक्षी एकता की चल रही प्रक्रिया और एजेंडे को नई गति मिलेगी.

उन्होंने कहा कि देश आज जिस मुहाने पर खड़ा है, उसकी गंभीरता को बैठक में शामिल सभी दलों ने शिद्दत से महसूस किया. भारतीय जनता पार्टी, भारतीय सत्ता पार्टी हो गई है. उसने आज संवैधानिक संस्थाओं से लेकर जीवन के हर क्षेत्र पर नियंत्रण कायम कर लिया है. लोकतंत्र-संविधान-देश का संघीय ढांचा सबकुछ खतरे में है. देश को बचाने के ऐसे निर्णायक मोड़ पर विपक्षी दलों की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.

उन्होंने यह भी कहा कि देश में मोदी की तानाशाही को एक व्यापक आंदोलन के जरिए ही खत्म किया जा सकता है. हमें आने वाले चुनाव को भी एक व्यापक जनांदोलन में तब्दील कर देना है. मोदी हटाओ अभियान को एक आंदोलनात्मक शेप देना है.

विपक्षी दलों की सफल बैठक के लिए उन्होंनेे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिश की सराहना की और कहा कि पटना से शुरू हुई यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में कामयाब होगी.

Fearlessly expressing peoples opinion