इलाहाबाद. जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दमन के विरोध में गांधी प्रतिमा बालसन चौराहे पर छात्र युवा संगठन व नागरिक समाज के लोगों ने आज प्रदर्शन किया और जेएनयू छात्रों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाई.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार शिक्षा का निजीकरण करने के लिए आगे बढ़ रही है, उसके ख़िलाफ़ जो भी बोलेगा उसको लाठी गोली से शांत कराएगी. जेएनयू के छात्र कई दिनों से फीस वृद्धि व हॉस्टल में लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन वीसी छात्रों से मिलना उचित नहीं समझते। वीसी का यह रवैया केंद्र सरकार के जेएनयू को खत्म करने की नीति का ही अनुपालन लगता है।
इलाहाबाद के वाइस चांसलर भी छात्रों से मिलना उचित नहीं समझते, जिसका खामियाजा छात्रों के साथ साथ अन्य हिस्से को भुगतना पड़ रहा है। इलाहाबाद, बी एच यू समेत पूरे देश के छात्रसंघ पर रोक लगा दी है ताकि छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद न हो सके।
आज प्रदर्शन में इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य, डी एफ आई के जिला सचिव विकल्प, आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति रजवार, एसएफई के राज्य सचिव विकास स्वरूप, आईसीएम के रितेश विद्यार्थी, इनौस के निरंजन देव, सुभाष कुशवाहा, अभिषेक, शशांक, गोविंद, प्रदीप राव,रामचंद्र, राज नारायण, शिवम्, गायत्री गांगुली, अतुल तिवारी, अनिर्बान, जय प्रकाश, आलोक, विवेक, प्रभात, कौशल कुमार, खालिद समेत कई साथी शामिल रहे।