समकालीन जनमत
चित्रकला

फीका इमर्जिंग आर्टिस्ट पुरस्कार पाने वाले युवा चित्रकार अनुपम राॅय के 11 चित्र

फाउन्डेशन फॉर इंडियन कन्टेम्पररी आर्ट (फीका) ने  ‘2018-19 का इमर्जिंग आर्टिस्ट पुरस्कार (उभरते कलाकार पुरस्कार) चित्रकार अनुपम राॅय देने की घोषणा की है. भारत में अध्ययनरत, अभ्यासरत और दृश्य कला के लिये समर्पित और असाधारण क्षमता का प्रदर्शन करनेवाले युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिये स्विटजरलैण्ड की कला परिषद- प्रो हेल्वेशिया के सहयोग से प्रतिवर्ष फीका उभरते कलाकार पुरस्कार प्रदान करती है. 1985 में जन्मे अनुपम राय दिल्ली निवासी कलाकार हैं. उन्होंने बंगाल फाइन आर्ट्स कालेज पश्चिम बंगाल से बी.एफ.ए. और स्कूल आफ कल्चर्स एण्ड क्रियेटिव एक्सप्रेशन, अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली से दृश्यकला में एम.ए. की डिग्री हासिल की है. देखिये उनके 11 प्रमुख चित्र.

(1)

 

 

 

 

(2)

(3 )

(4 )

(5 )

(6 )

(7)

(8)

 

(9 )

(10)

 

(1 1)

 

 

 

Related posts

4 comments

Comments are closed.

Fearlessly expressing peoples opinion