समकालीन जनमत
जनमत

कथा पुस्तक ‘कोई है जो’ को कलिंग पुरस्कार दौड़ से बाहर रखने की लेखकीय अपील

वरिष्ठ कवि देवी प्रसाद मिश्र ने अपनी कथा पुस्तक ‘कोई है जो’ को कलिंग पुरस्कार के लिए शार्ट लिस्ट किए जाने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पुस्तक को शार्ट लिस्ट किए जाने के लिए उनकी स्वीकृति नहीं ली गई थी।
एक बयान में उन्होंने कहा कि-

“मैं फेसबुक या x पर नहीं हूं। इस बीच विस्तारित कुटुंब में एक मृत्यु और एक सम्बंधी की गंभीर रुग्णता ने मुझे इधर उधर देखने की फुर्सत से वंचित कर रखा है। हाल में मुझे कुछ मित्रों ने बताया कि मेरी कहानी की किताब ‘कोई है जो’ को कलिंग पुरस्कार की शॉर्ट लिस्ट में रखा गया है। इसके लिए मेरी लेखकीय स्वीकृति नहीं ली गई थी। तमाम कारणों से, जिनकी व्याख्या का अवकाश मेरे पास इस समय नहीं है, मैं तत्काल प्रभाव से अपनी किताब को इस लखटकिया पुरस्कार दौड़ से बाहर किये जाने का अनुरोध कलिंग पुरस्कार के आयोजकों से करता हूं।”

 

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion