समकालीन जनमत
ख़बरजनमत

महिला पहलवानों के समर्थन में निकला कैण्डिल मार्च

दिल्ली में जन्तर मन्तर पर धरनारत मेडलधारी महिला पहलवानों के समर्थन में और आरोपी भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी सहित उनके अन्य कारनामों की उच्चस्तरीय जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर आजमगढ़ के रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा से अम्बेडकर प्रतिमा, कचेहरी तक नागरिक समाज, राजनीतिक, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं, लेखकों, संस्कृतिकर्मियों व खिलाड़ियों ने शाम 6.30 बजे कैंडिल मार्च निकाला।

यह मार्च गांधी प्रतिमा से शुरू होकर अग्रसेन चौराहा होते हुए अम्बेडकर प्रतिमा तक पहुँच कर समाप्त हो गया। मार्च के माध्यम से महिला पहलवानों को इंसाफ देने, भाजपा सांसद को तत्काल गिरफ्तार करने, एवं उसके अवैध कारोबार की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की गयी।

कैंडिल मार्च में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, कांग्रेस पार्टी के चंद्रपाल सिंह यादव, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, समाजवादी पार्टी के हवलदार यादव, राजेन्द्र यादव, अशोक यादव, शिक्षक महताब आलम, जनवादी लोकमंच के रविन्द्र राय, अनिल चतुर्वेदी, शिवधन यादव शामिल हुए।

इसके अलावा किसान संग्राम समिति के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव पाल, संविधान बचाओ मोर्चा के एडवोकेट अनिल राय, सीपीआई के अशोक राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री इन्द्रासन सिंह, समरसता विचार मंच के ज़ाहिद ख़ान खान उर्फ आजाद, आज़मगढ़ के खिरनी बाग किसान आन्दोलन के राजेश आजाद भी शामिल रहे।

इस मार्च में  भाकपा माले नेता विनोद सिंह, माकपा के जिला सचिव रामजन्म यादव, जन संकृति मंच के प्रदेश सचिव दुर्गा सिंह, समकालीन जनमत के सम्पादक के. के. पाण्डेय, जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण मौर्य, जन संस्कृति मंच के जिला संयोजक रमेश मौर्य, कल्पनाथ यादव, श्रद्धानंद राय, बृजेश राय, जमुना प्रजापति, कामरेड सुदर्शन राम, कामरेड बसन्त, हवलदार, अनिल मौर्य के साथ अनेकों  लोग शामिल हुए और पहलवानों के न्याय के लिए आवाज बुलंद की!

Fearlessly expressing peoples opinion