Sunday, October 1, 2023
Homeख़बरशिक्षा के निजीकरण- भगवाकरण के खिलाफ देश स्तर पर छात्रों को गोलबंद...

शिक्षा के निजीकरण- भगवाकरण के खिलाफ देश स्तर पर छात्रों को गोलबंद कर संघर्ष तेज करेगी आइसा

रैली निकालकर आइसा ने की राज्य सम्मेलन की शुरुआत!

  • देश को बर्बाद करने पर तुली है भाजपा सरकार- धीरेन्द्र झा-संस्थापक महासचिव आइसा
  • शिक्षा के निजीकरण- भगवाकरण के खिलाफ देश स्तर पर छात्रों को गोलबंद कर संघर्ष तेज करेगी आइसा- संदीप सौरभ राष्ट्रीय महासचिव आइसा
  • शिक्षा और खेती के प्रति गहरी सरकारी साजिश के खिलाफ आंदोलन तेज करना वक्त की मांग- राजाराम सिंह- राष्ट्रीय महासचिव अभाकिम

समस्तीपुर 9 अगस्त 2019अपने 13 वां स्थापना दिवस पर आज आइसा ने संपूर्ण शहर में रैली निकालकर विधि महाविद्यालय में खुले सत्र से सम्मेलन की शुरुआत की।

बीआरबी कालेज एवं माल्यार्पण के बाद भगत सिंह स्थल से हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में चायनीज फेसटून, झंडे, बैनर लेकर हजारों की संख्या में जुटकर आक्रोश पूर्ण नारे लगाते हुए रैली निकाला जो बाजार, मुख्यालय होते हुए अंबेडकर स्थल पर माल्यार्पण के बाद रैली विधि महाविद्यालय स्थित सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर खुला सत्र में तब्दील हो गया।

खुला सत्र की अध्यक्षता राज्य अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष में मुख्तार ने तथा संचालन राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन ने किया। उद्घाटन भाषण आइसा के संस्थापक महासचिव का धीरेन्द्र झा ने देते हुए कहा कि शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली है भाजपा सरकार।

शिक्षा के निजीकरण, भगवाकरण एवं फीस वृद्धि से आम छात्र शिक्षा से बंचित होगा। बतौर मुख्य वक्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव का० राजाराम सिंह ने कहा कि शिक्षा और खेती को बर्बाद करने वाली केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी करने का कार्यभार आज छात्रों के कंधे पर आ पड़ी है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय महासचिव का० संदीप सौरभ ने कहा कि शिक्षा के निजीकरण, भगवाकरण, एवं फीस वृद्धि के खिलाफ देश में व्यापक छात्रों को संगठन से जोड़कर आइसा आंदोलन तेज करेगी।

समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा० प्रभात कुमार ने कहा कि कालेज में शिक्षक समेत अन्य कर्मियों का पद खाली पड़ा है। साजिश के तहत मानदेय पर कुछ बहाली की जा रही है। यह न्यायोचित नहीं है। इसके खिलाफ संघर्ष की अगुवाई आइसा को करने की सलाह दी।

सम्मेलन को इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष सुरज कुमार सिंह, इनौस के राज्य अध्यक्ष अजीत कुशवाहा, किसान महासभा के राज्य नेता राजेन्द्र पटेल,आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव चंदन कुमार बंटी, लोकेश राज, मनीषा कुमारी, प्रिति कुमारी, आशा कुमारी, इनौस के रामकुमार, माले जिला सचिव प्रति उमेश कुमार, आकाश कश्यप,प्रिंस कर्ण समेत अन्य दर्जनों नेताओं ने की। प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत शाम से लेकर 10 अगस्त के रात्री तक चलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments