37.1 C
New Delhi
April 5, 2025
समकालीन जनमत
ख़बरशख्सियत

मेहनत और मोहब्बत के शायर मख़दूम मोहिउद्दीन

1936 का साल अदब के लिए भी ऐसा साल रहा है जिसने अदब की दिशा और दशा को नया मोड़ दे दिया। इसी साल अंजुमन तरक्कीपसन्द मुसन्निफीन की बुनियाद लखनऊ में पड़ी। पहले कॉन्फ्रेंस की सदारत मुंशी प्रेमचंद ने की। 1936 के बाद समाजी और सियासी फ़िक्र के लिहाज से जो बुसअत और गहराई उर्दू शायरी में देखी गयी पहले कभी नहीं देखी गयी थी। ये एक तहरीक थी जो मुसलसल आज तक जारी है जिसने उर्दू शायरी को एक से बढ़कर एक अदीब दिए।
क्या आपने “बाज़ार” फिल्म देखी है? देखा ही होगा। अगर नहीं देखा तो देख लीजिए, बेहतरीन फिल्म है। जिन्होंने देखा होगा वो ये गाना तो जरूर सुनें होंगे- ‘फिर छिड़ी रात बात फूलों की”, या ‘गमन’ फिल्म का ये गाना “आपकी याद आती रही रात भर/ चश्में नम मुस्कराती रही रात भर” या फिर ‘चा चा चा’ फिल्म का ये गाना ‘एक चमेली के मंडवे तले’।
बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि इन ग़ज़लों के शायर का नाम मखदूम मोहिउद्दीन है। 1936 में जिस दरख़्त को मुल्कराज आनंद और सज्जाद ज़हीर ने लगाया था वो दरख़्त 1942 के आस पास छतनार शक्ल अख्तियार कर लेता है। इसी छतनार दरख़्त की एक शाख का नाम है मखदूम। 1940 के आसपास मखदूम अपनी रोमानी इंक़लाबी शायरी को लेकर जब शायरी में दाखिल हुए तो मशहूर होते देर न लगी।
अपने शे’री मजमुआ ‘आहंग’ के पेशलफ्ज़ में मजाज़ ने मख़दूम के बारे में लिखा है ‘फैज़ और जज़्बी मेरे दिल-ओ-जिगर हैं और सरदार (जाफ़री) और मखदूम मेरे दस्तो-बाज़ू।
तरक़्क़ीपसन्दों ने उर्दू शायरी को जिस रोमानी इंक़लाबी शायरी से आशना कराया उसका भरपूर रंगों खुश्बू मखदूम की शायरी में देखने को मिलती है। मख़दूम मेहनत और मोहब्बत के शायर हैं।
दक्कन के मशहूर शायर वली दक्कनी जिन्हें उर्दू शायरी के बाबा आदम का लक़ब हासिल है से जब उर्दू शायरी मखदूम तक पहुंची तो उस पर अजीटेशन का रंग तारी हो गया। मखदूम इश्क़ और मोहब्बत के हामिल थे। इनकी शायरी का दीवाना कोई क्योंकर न  हो।
उर्दू शायरी में दो शायर ऐसे हैं जिनके यहाँ आज़ाद बहर की नज़्म बेहद कामियाब हैं, फैज़ अहमद फैज़ और मख़दूम। मखदूम की “चारागर” और “चाँद तारों का बन” आज़ाद बहर की नज़्में हैं।
मोम की तरह जलते रहे हम शहीदों के तन 
रात-भर झिलमिलाती रही शम-ए-सुब्ह-ए-वतन 
रात-भर जगमगाता रहा चाँद तारों का बन 
तिश्नगी थी मगर 
तिश्नगी में भी सरशार थे 
प्यासी आँखों के ख़ाली कटोरे लिए 
मुंतज़िर मर्द ओ ज़न 
मस्तियाँ ख़त्म, मद-होशियाँ ख़त्म थीं, ख़त्म था बाँकपन 
रात के जगमगाते दहकते बदन 
सिटी कॉलेज में उर्दू पढ़ाने वाला एक अध्यापक 1946 में हैदराबाद निज़ाम के खिलाफ किसानों की अगुवाई करने लगा। ये अध्यापक मख़दूम थे। हैदराबाद रियासत के मेडक जिले के अन्दोल गाँव में 4 फरवरी 1908 को गौस मोहिउद्दीन के घर अबू सईद मोहम्मद मख़दूम मोहिउद्दीन कुद्री की पैदाईश हुई। 5 साल के कम उम्र में ही पिता के गुजर जाने की वजह से इनकी परवरिश इनके चाचा वशिरुद्दीन ने की। अपने चाचा से ही इन्होंने रूसी इंक़लाब के बारे में जाना। मख़दूम उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 1934 में बी.ए. और 1936 मेंएम.ए. किया और 1939 में मखदूम सिटी कॉलेज में उर्दू पढ़ाने के लिए बहैसियत लैक्चरर नियुक्त हुए। इससे पहले जब 1930 में कॉमरेड एसोसिएशन की बुनियाद पड़ी तो मखदूम इससे बावस्ता हुए। सिब्ते हसन, अख्तर हुसैन रायपुरी, डॉ. जय सूर्या नायडू, एम. नरसिंह राव के साथ मख़दूम ने प्रोग्रेसिव राइटर एसोसिएशन की बुनियाद हैदराबाद में डालीं। इनकी बैठकें अक्सर सरोजनी नायडू के घर हुआ करती थीं। कॉमरेड एसोसिएशन के जरिए ही मख़दूम कम्युनिस्टों के सम्पर्क में आये थे और साल 1940 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के सदस्य बनें। 1943 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और मजदूरों, किसानों के हक़ लड़ाई में शामिल हो गए। 1941 में पहली बार वो जेल गए और 1946 में राज बहादुर गौड़ और रवि नारायण रेड्डी के साथ आर्म स्ट्रगल में शरीक होकर अंडरग्राउंड हो गए। वो गितफ्तार होते रहे जेल जाते रहे। आज़ाद हिंदुस्तान में भी वो गिरफ्तार हुए। 1951 में वो आख़िरी बार जेल गए और 1952 में बाहर आये। जेल से आने के बाद 1952 में मख़दूम मोहिउद्दीन हुज़ूरनगर से चुनाव लड़ा और हारे फिर इसी सीट से उपचुनाव में जीते भी। 1953 में वो एटक (ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के सदर चुने गए। 1956 में आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हुए और विपक्ष के नेता चुने गए।
मख़दूम शायरी की दुनिया में तब आये जब देश में साम्राज्यवाद विरोधी लहर चल रही थी। जब 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत हुई तो मखदूम की नज़्म “ये जंग है जंगे आज़ादी” उस वक्त आज़ादी का तराना बन गया था। ‘रौशनाई’ में सज्जाद ज़हीर ने इस नज़्म के बारे में लिखा है कि यह तराना, हर उस गिरोह और मजमें में आज़ादी चाहने वाले संगठित आवाम के बढ़ते हुए कदमों की आहट उनके दिलों की पुरजोश धड़कन और उनके गुलनार भविष्य की रंगीनी पैदा करता था जहाँ ये तराना उस जमाने में गाया जाता था। इसी जमाने में कैफ़ी आज़मी की नज़्म “मकान” बेहद मक़बूल हुई थी। कैफ़ी की नज़्म मकान और मखदूम की नज़्म “ये जंग है जंगे आज़ादी” दोनों में एक उम्मीद है एक रौशनी है कि आज़ादी अब बेहद करीब है-
 
लो सुर्ख सवेरा आता है आज़ादी का, आज़ादी का
गुलनार तराना गाता है आज़ादी का, आज़ादी का
देखो परचम लहराता है आज़ादी का, आज़ादी का
इस नज़्म में सुर्ख सवेरा का तसव्वुर है। ‘सुर्ख सवेरा’ नाम से 1944 में मखदूम का पहला शे’री मजमुआ छ्पा। 1946 में जब तेलंगाना के किसानों ने सामंतों के खिलाफ अपने खुदमुख्तारी की लड़ाई शुरू की तो मखदूम उसमें किसानों के साथ पेश-पेश थे। मखदूम अपनी ग़ज़लों और नज़्मों के जरिए आन्दोलन में गर्मी पैदा कर देते थे। मखदूम हाथ में कलम तो कंधे पर बंदूक लिए निज़ाम के खिलाफ लड़ रहे थे। निज़ाम ने उनपर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
मख़दूम की जिंदगी का जियादा हिस्सा सियासी सरगर्मियों में बीता। उन्होंने सियासी नज़्में खूब कही हैं। जंग उनकी पहली सियासी नज़्म है। उनकी शायरी में इश्क़ और इंक़लाब इस तरह एक साथ नुमाया हुए हैं कि जब वो इश्क़ की बात भी करते हैं तो इंक़लाब की आवाज़ आती है और जब इंक़लाब की बात करते हैं तो इश्क़ की आवाज़ भी अपना असर छोड़ती है। मसलन मख़दूम की एक नज़्म है ‘इंक़लाब’ उसके चन्द अशआर देखें-
 
ए जाने नग़मा, जहाँ सोगवार कब से है
तेरे लिए ये जमीं बेकरार कब से है
हुजूमे शौक सरे रहगुज़ार कब से है
गुज़र भी जा कि तेरा इंतज़ार कब से है 
यहाँ  इश्क़ और इंक़लाब एकमेक हो गए हैं। तरक्कीपसन्द तहरीक के बारे में कभी कथा सम्राट प्रेमचंद ने कहा था कि हमें हुस्न के मेयार को बदलना होगा। तरक्कीपसन्द शायरों ने हुस्न और इश्क़ के मेयार को बदल दिया चाहे मजाज़ हों, फैज़ हों, कैफ़ी हों या कि मख़दूम सबके यहाँ हुस्न और इश्क़ दोनों का मेयार रवायती ग़ज़लों और नज़्मों से एकदम जुदा है
ज़िंदगी लुत्फ़ भी है ज़िंदगी आज़ार भी है 
साज़-ओ-आहंग भी ज़ंजीर की झंकार भी है 
ज़िंदगी दीद भी है हसरत-ए-दीदार भी है 
ज़हर भी आब-ए-हयात-ए-लब-ओ-रुख़्सार भी है 
ज़िंदगी ख़ार भी है ज़िंदगी दार भी है 
आज की रात न जा
बकौल एस. ए. डांगे ‘मख़दूम शायरे इंक़लाब हैं, मगर वह रूमानी शायरी से भी दामन नहीं बचाता, बल्कि उसने जिंदगी की इन दोनों हक़ीकतों को इस तरह जमा कर दिया है कि इंसानियत के लिए मोहब्बत को इंक़लाब के मोर्चों पर डट जाने का हौसला मिलता है।’
विमल रॉय ने जब चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की मशहूर कहानी ‘उसने कहा था’ पर इसी नाम से फिल्म बनायी तो उसमें मखदूम की नज़्म ‘जाने वाले सिपाही से पूछो’ बतौर गीत इस्तेमाल किया था। इस नज़्म का पसमंजर आलमी जंग है। अपने बच्चे और बीवी को छोड़कर सिपाही जंग में जा रहा है। वो वापस आएगा भी या नहीं ये कहना नामुमकिन है। उसके जाते वक्त उसके घर का माहौल कैसा है वो इस नज़्म में दिखलाई पड़ता है। इस नज़रिए से उर्दू क्या हिंदी में भी शायद ही कोई कविता लिखी गयी हो।
जाने वाले सिपाही से पूछो 
वो कहाँ जा रहा है 
कौन दुखिया है जो गा रही है 
भूखे बच्चों को बहला रही है 
लाश जलने की बू आ रही है 
ज़िंदगी है कि चिल्ला रही है 
जाने वाले सिपाही से पूछो 
उर्दू के मशहूर अफसानानिगार ख्वाज़ा अहमद अब्बास ने उनके बारे में लिखा है “मख़दूम एक धधकती ज्वाला थे और ओस की ठंडी बूंदे भी। वे क्रांतिकारी छापामार की बंदूक थे और संगीतकार का सितार भी। वे बारूद की गंध थे और चमेली की महक भी।” मखदूम ने ग़ज़ल से ज्यादा नज़्में लिखी हैं। अपनी नज़्मों में बिलकुल नई इमेजरी पेश की है।
आपकी याद आती रही रात भर 
चश्म-ए-नम मुस्कराती रही रात भर। 
रात भर दर्द की शमां जलती रही 
गम की लौ थरथराती रही रात भर। 
याद के चाँद दिल में उतरते रहे 
चांदनी जगमगाती रही रात भर। 
बाद में उर्दू के ही उपन्यासकार कृश्न चंदर ने मखदूम के जीवन और संघर्ष पर एक नॉवेल लिखा ‘जब खेत जागे’। इसी नॉवेल पर तेलगु में गौतम घोष ने एक फिल्म बनायी थी ‘माँ भूमि’।
मख़दूम के तीन कलेक्शन प्रकाशित हुए हैं। पहला 1944 में ‘सुर्ख सवेरा’ नाम से, दूसरा ‘गुलेत्तर’ 1961 में और तीसरा ‘बिसाते-रक़्स’ 1966 में। ‘बिसाते-रक़्स’ के लिए ही 1969 में उनको अकेडमी पुरस्कार से नवाजा गया। 25 अगस्त 1969 को मख़दूम मोहिउद्दीन की वफ़ात हो गयी।
हयात ले के चलो काएनात ले के चलो
चलो तो सारे ज़माने को साथ ले के चलो 
सारे ज़माने को साथ लेकर चलने वाला शायर, ट्रेड यूनियन लीडर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके नाम पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया ने अपने आंध्र प्रदेश ऑफिस का नाम रखा और एन. टी. रामा राव की सरकार ने हुसैन सागर के किनारे उनकी मूर्ति लगवाई जहाँ 34 हस्तियों की मूर्तियां लगाई गई हैं।
किसानों, मजदूरों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले इस शायर और लीडर को उसके संघर्ष और अदबी कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए याद किया जाता रहेगा।
रात की तलछटें हैं, अंधेरा भी है,
सुबह का कुछ उजाला, उजाला भी है
हमदमो! 
हाथ में हाथ दो
सूए-मंजिल चलो 
मंजिलें प्यार की
मंजिलें दार की 
कूए-दिलदार की मंजिलें
दोश पर अपनी अपनी सलीबें उठाए चलो ! 
बकौल फ़िराक़ गोरखपुरी
किस तरह दीजिए मिसर-ए-मख़दूम को दाद
ग़मजदो तेसे को चमकाओ की कुछ रात कटे

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion