समकालीन जनमत
ख़बर

बाढ़ राहत में नीतीश सरकार अब भी सुस्त, भाकपा-माले चलाएगी बाढ़ राहत अभियान

पटना, 17 जुलाई. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बाढ़ राहत में सरकार अब भी सुस्त दिख रही है. लाखों की आबादी प्रभावित है, लोग मर रहे हैं, सड़क किनारे अथवा तटबंधों पर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, ऐसी स्थिति में सरकार को युद्ध स्तर पर राहत अभियान चलाना चाहिए. लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है.

उन्होंने कहा कि आपदा की वीभिषिका को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से आह्वान किया गया है कि वे 18 से 24 जुलाई तक एक सप्ताह का बाढ़ राहत अभियान चलाएं और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की मदद के अभियान में जुट जाएं.

उन्होंने कहा कि माले विधायक भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर गए हुए हैं. महबूब आलम जहां सीमांचल का दौरा कर रहे हैं, वहीं सत्यदेव राम मिथिलांचल व सुदामा प्रसाद मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व चंपारण का दौरा कर रहे हैं.

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion