बेगुसराय. रंगकर्मी सफदर हाशमी की शहादत दिवस पर जसम बेगूसराय ने सातवा जिला सम्मेलन आयोजित किया. इस मौके पर जनवादी गीत , काव्य पाठ तथा बादल सरकार रचित व दीपक सिन्हा निर्देशित नाटक ‘ जुलूस ‘ की पस्तुति हुई.
नाटक में सचिन कुमार , अमरेश अमन , कन्हैया , सोनू सरकार , अभय कुमार , जद्दु राणा , दिलखुश ने अभिनय किया. सहयोग मे यथार्थ सिन्हा व गोविन्द थे.
सम्मेलन में अरविद कुमार सिन्हा अध्यक्ष और दीपक सिन्हा जिला सचिव चुने गए. विजय कुमार सिन्हा व ननकू पासवान उपाध्यक्ष ,विजय कृष्ण पप्पु और सचिन कुमार संयुक्त सचिव चुने गए. सम्मेलन में 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया. साथ ही रंगनायक के प्रभारी सचिन कुमार को चुना गया.
सम्मेलन को कवि व शिक्षक चैतन्य मित्र ने संबोधित किया और कहा कि सडक की लडाई सडक पर ही लडी जायेगी. जसम ने नुक्कड पर सम्मेलन कर सडक और नुक्कड पर लडने का संदेश दिया है. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए चर्चित रंगकर्मी व चित्रकार मदन द्रोण ने कहा कि वर्तमान समय में दलितों व गरीबों पर हमला तेज हुआ है. ऐसी परिस्थिति मे जसम का यह सम्मेलन नई दिशा प्रदान करेगा. धन्यवाद ज्ञापन विजय ने किया .