पटना. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को अंधकार में रखे हुए हैं. चीनी घुसपैठ की रिपोर्टों के बीच हमें यह बताया गया था कि चीन और भारत के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत की प्रक्रिया चल रही है. फिर अचानक देश को पता चलता है कि गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर झड़प हुई है जिसमें 3 जवानों की शहादत हो गई और फिर उसके बाद यह संख्या 20 बतलाई गई. जवानों की शहादत बेहद दुखदायी है. हमारी मांग है कि इस विवाद का अविलंब राजनयिक हल निकाला जाए और सारे मसलों का बिना किसी तीसरे हस्तक्षेप के द्विपक्षीय समाधान निकाला जाए.
भारत-चीन के सैनिक टुकड़ियों के आमने-सामने की झड़प में मारे गए 20 जवानों में 16 जवान बिहारी रेजीमेंट के हैं. सभी शहीद जवानों को भाकपा-माले श्रद्धांजलि देती है तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है.
शहीद होने वालों में दो जवान भोजपुर से हैं. भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद, केंद्रीय कमिटी के सदस्य राजू यादव और आरा नगर के सचिव दिलराज प्रीतम ने आज शहीद कुंदन कुमार ओझा के गांव का दौरा किया. उनका घर भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के परहपुर गांव में पड़ता है लेकिन उनके माता-पिता लंबे समय से झारखंड के साहेबगंज के बिहारी गांव में निवास करते हैं. दो वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी. अनलाॅक – 1 में वे वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे थे. इस बीच एक बच्ची के वे पिता भी बने, जिसका मुंह तक नहीं देख सके. गांव पर माले नेताओं ने उनके चाचा शंभू ओझा व अन्य ग्रामीणों से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट किया.
दूसरे शहीद जवान चंदन यादव ज्ञानपुरा, जगदीशपुर के रहने वाले हैं. माले नेताओं की टीम कल 18 जून को उनके गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेगी.