समकालीन जनमत
ख़बर

चमकी बुखार से बिहार सरकार ने नहीं लिया सबक, गया में जापानी बुखार से 8 बच्चों की मौत

माले विधायक दल ने किया गया का दौरा, चमकी के साथ-साथ अब डेंगू व चिकनगुनिया का भी खतरा

पटना . भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने 12 जुलाई को गया मेडिकल अस्पताल में जापानी बुखार के लक्षण से ग्रसित बच्चों व उनके परिजनों से मुलाकात की .

जांच टीम में उनके अलावा पार्टी की राज्य स्थायी समिति के सदस्य व गया नगर सचिव निरंजन कुमार भी शामिल थे.

नेताद्वय ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने करीब 300 से अधिक बच्चों की जिंदगी खत्म कर दी और लू से मध्य बिहार के इलाके में सैंकड़ों लोग मारे गए. कहा जा रहा था कि बारिश होने के साथ इसपर रोक लग जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. अब बारिश शुरू होते ही गया में जापानी बुखार से बच्चे मर रहे हैं और इसके साथ-साथ डेंगू व चिकनगुनिया ने भी अपना असर दिखलाना शुरू कर दिया है. ये सारी बीमारियां भयानक गंदगी, मच्छरों के काटने व कुपोषण के कारण से हो रही हैं. मुजफ्फरपुर हादसे के बाद भी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में सुधार का कोई उपाय नहीं किया. मंगल पांडेय जैसे नकारा स्वास्थ्य मंत्री अब तक अपने पद पर बने हुए हैं. ऐसा लगता है कि बिहार सरकार आम लोगों की जिंदगी से खेल रही है.

माले विधायकों ने कहा कि गया व झारखंड के सीमावर्ती चतरा व पलामू जिले में बारिश के मौसम में जापानी बुखार का खतरा रहता है, जिसकी चपेट में 0-12 साल के बच्चे आते हैं. लेकिन इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. गया मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक ने माले जांच टीम को बताया कि 11 जुलाई तक अस्पताल में कुल 33 बच्चे भर्ती हुए, जिनमें अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है. कइयों की स्थिति अच्छी नहीं है. अस्पताल में आईसीयू की संख्या 30 है, जबकि यह मेडिकल अस्पताल गया, जहानाबााद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल समेत झारखंड के चतरा व पलामू का भी भारी ढोता है. आम तौर पर मेडिकल अस्पतालों में आईसीयू की कमी रहती है. यदि सरकार ने मुजफ्फरपुर की घटना से कोई भी सबक लिया होता और आईसीयू व प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर इलाज का प्रबंध किया होता, तो इन मौतों को रोका जा सकता था. महज 30 इमरजेंसी बेड के साथ बच्चों का इलाज कैसे संभव है ?

मुजफ्फरपुर में मारे गए बच्चों पर देशव्यापी निंदा के बावजूद भी सरकार का ऐसा हाल है. गया में बच्चों की मृत्यु दर 25 प्रतिशत के लगभग है, उसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई है.

यहां तक कि गया में ब्लड सैंपल की जांच का कोई साधन नहीं है, प्रतिदिन पटना के राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट को ब्लड का सैंपल भेजा जा रहा है और फिर वहां से जांच रिपोर्ट आती है.

भाकपा-माले इस मामले में बिहार सरकार के घोर संवेदनहीन रवैये की कड़ी आलोचना करती है और मांग करती है कि इस मामले में युद्ध स्तर पर राहत अभियान चलाया जाए. साथ ही, समय रहते व्यापक पैमाने पर कीटनाशक का छिड़काव करवाया जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके और लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion