Sunday, October 1, 2023
Homeख़बरयोगीराज में दलितों-गरीबों पर कहर जारी

योगीराज में दलितों-गरीबों पर कहर जारी

आज़मगढ़
योगी सरकार के संरक्षण में दलितों-गरीबों पर दबंग अपराधी पुलिस गठजोड़ का कहर जारी है। मेहनगर थाने के कटहन में दलित किसान की सामंतों द्वारा पिटाई और उल्टे उन्हें ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की कार्रवाई इसका स्पष्ट उदाहरण है। उपरोक्त बातें भाकपा(माले) की राज्य स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने पार्टी के जांच दल के कटहन दौरे के बाद कही। जांच दल में ओमप्रकाश सिंह, रामकृष्ण यादव और सुदर्शन शामिल थे।
उन्होंने बताया कि दलित किसान को महज इसलिए मारा-पीटा गया कि उसने उक्त दबंग की बजाय किसी अन्य के ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करा ली। दलित किसान को खेत से घसीट कर सड़क पर लाकर बुरी तरह मारा-पीटा गया। थानाध्यक्ष मेहनगर ने रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल की किन्तु दबंगों द्वारा खुद फायरिंग कर के बनाए गए फर्जी मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर निर्दोष गरीबों को गम्भीर मुकदमे में फँसा दिया।


माले नेता ने दलितों के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमा रद्द करने और दलित किसान पर हमला करने वाले दबंगों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उक्त मामले और प्रदेश भर में दलितों गरीबों पर जारी हमलों, दलितों, कमजोर वर्गों एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हो रहे दमन के खिलाफ आगामी 20 जुलाई को जिलेभर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments