पटना 9 अगस्त 2019
भाकपा-माले विधायक महबूब आलम, राज्य कमिटी सदस्य कुमार परवेज व आरवाईए के राज्य सचिव सुधीर कुमार की तीन सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने विगत 5 अगस्त को पटना के कारगिल चौक पर आयोजित नागरिक प्रतिवाद पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अश्लील गालियां देते हुए किए गए हमले तथा सोशल मीडिया पर अफवाह व झूठे प्रचार के जरिए वामपंथियों-बुद्धिजीवियों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने, माॅब लिंचिंग की धमकी देने आदि के सिलसिले में आज बिहार के गृह सचिव से मुलाकात की और इस संबंध में उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. गृह सचिव ने इस मामले में अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
गांधी मैदान थाने में मानहानि और दुष्प्रचार के संबंध में साइबर अपराध दर्ज करने की अपील की गई.
दूसरी ओर पटना के नागरिक मार्च के आयोजकों ने आज मानहानि और दुष्प्रचार के संबंध में गांधी मैदान थाने में साइबर अपराध दर्ज करने की भी अपील की.
ऐपवा की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, भाकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य विजय नारायण मिश्र, बिहार महिला समाज की निवेदिता झा, मुश्ताक राहत, विमुक्ता स्त्री संगठन की आकांक्षा आदि ने यह अपील की है.
अपील करने वालों ने फेसबुक और यूट्यूब का लिंक शेयर करते हुए राजश्री कुमारी सहित उन तमाम लोगों पर कार्रवाई की मांग की है जो हमले को जायज ठहरा रहे हैं और नागरिकों को सोशल मीडिया के जरिये लगातार धमकियां दे रहे हैं.
फेसबुक लाइव के जरिए वामपंथियों की माॅब लिंचिंग की धमकी दी जा रही है. प्रयास नामक कथित वीडियो चैनल का भी लिंक दिया गया है, जिसने यह झूठी खबर चलाई कि नागरिक प्रतिवाद के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाये गए थे.
उक्त चैनल पर भी कार्रवाई की मांग की गई है. वीडियो में बिना किसी हिचक के सांप्रदायिक आह्वान करते हुए कानून व प्रशासन को भी चुनौती दी गई है. हकीकत यह है कि बजरंग दल के गुंडों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हमला किया था.