वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल हेरल्ड-नवजीवन के संपादक नीलाभ मिश्र का आज सुबह 7.30 बजे चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें लीवर की बीमारी थी और हालत गंभीर होने पर एक महीने पहले चेन्नई स्थित अपोलो हास्पिटल लाया गया था।
57 वर्षीय नीलाभ कइ वर्ष तक आउटलुक हिंदी के सम्पादक रहे। उन्होंने पटना में नवभारत टाइम्स से पत्रकारिता के कैरियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वह राजस्थान चले गए और जयपुर में न्यूज टाइम में काम किया। यहीं पर उन्होंने इनाडू टीवी की शुरूआत की। जन आंदोलनों से उनका घनिष्ठ जुड़ाव था और उन्होंने मजदूर किसान शक्ति संगठन, पीपुल्य यूनियन फार सिविल लिबर्टिज के साथ राजस्थान, बिहार व दूसरे राज्यों में काम किया।
Comments are closed.