Sunday, October 1, 2023
Homeख़बरपटना म्यूजियम के निदेशक और मशहूर चित्रकार यूसुफ खान पर हमले की...

पटना म्यूजियम के निदेशक और मशहूर चित्रकार यूसुफ खान पर हमले की भर्त्सना

पटना, 30 मई. जन संस्कृति मंच, बिहार ने नवनिर्मित पटना म्यूजियम के निदेशक और समकालीन भारतीय कला के प्रमुख चित्रकार यूसुफ खान के साथ मारपीट की घटना की कठोर शब्दों में भर्त्सना की है.

जन संस्कृति मंच के राज्य सचिव सुधीर सुमन, जसम पटना के संयोजक राजेश कमल और जसम राष्ट्रीय पार्षद चित्रकार राकेश दिवाकर ने कहा है कि आर्ट काॅलेज में घटी आपराधिक घटनाओं के बाद अब नवनिर्मित पटना म्यूजियम के निदेशक, जो कि एक मशहूर चित्रकार भी हैं, पर संस्थान के ही एक अधिकारी द्वारा हमला किया जाना यह जाहिर करता है कि बिहार में मौजूदा शासन के दौरान कला-संस्कृति के संस्थानों की स्थिति काफी चिंताजनक है। इन संस्थाओं को लूट-पाट का अड्डा बना दिया गया है। आपराधिक लोगों को मिल रहे सत्ता-संरक्षण के कारण ही ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। भाजपा-जद (यू ) की सरकार बिहार के साथ-साथ पूरे देश की कला-संस्कृति की संस्थाओं का नाश करने पर तुली हुई हैं। यूसुफ खान पर हमला भी इसी की बानगी है।

जन संस्कृति मंच यूूसुफ खान पर हमले के दोषी अधिकारी के खिलाफ शीघ्र एफआईआर दर्ज करने और सख्त सजा देने की मांग करता है।

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

Comments are closed.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments