समकालीन जनमत
ख़बर

मादक पदार्थ के अवैध कारोबार की शिकायत की तो पुलिस ने अभिषेक यादव को उठाया, टार्चर किया

युवक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज , रिहाई मंच प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाक़ात

आजमगढ़. रिहाई मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरायमीर पुलिस द्वारा अवैध हिरासत में रखकर हिंसा का शिकार बनाए गए अभिषेक यादव ( निवासी पवई लाडपुर, सरायमीर, आज़मगढ़ ) से जिला अस्पताल आज़मगढ़ में मुलाकात की.

अभिषेक यादव ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उसे शनिवार, 16 मार्च की शाम 5 बजे गांव से पुलिस वालों ने उठा लिया था. उसे पुलिस हिरासत में टार्चर किया गया. अभिषेक यादव ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को लेकर उसने कई बार आपत्ति की थी जिसके चलते पुलिस वालों से मिलकर उसे फंसाने और उसकी आवाज़ बंद करने का प्रयास किया गया. उसके पिता लोरिक यादव ने भी कहा कि इससे पहले भी थाने की मिलीभगत से इस तरह की साजिश की जा चुकी है, जिससे उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था.

इसी बीच परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने और किसी अनहोनी की आशंका जताए जाने को लेकर रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने डीजीपी उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न अधिकारियों और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर हस्तक्षेप का अनुरोध किया। तब सरायमीर पुलिस ने घायल अभिषेक यादव को धारा 151 में चालान कर दिया. अभिषेक का इस समय ज़िला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

अभिषेक यादव से रिहाई मंच के नेताओं ने मुलाकात की

रिहाई मंच के नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनकाउंटर के नाम पर राह चलते नवजवानों को उठाकर उन्हें मुठभेड़ में मार गिराने या घायल कर देने के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं. जिससे आमजनों में भय का माहौल है. जबकि बड़े अपराधी खुले आम आतंक मचाते फिर रहे हैं और प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में विनोद यादव, अवधेश यादव, तारिक शफीक, बांकेलाल यादव और मसीहुद्दीन संजरी शामिल थे।

4 comments

Comments are closed.

Fearlessly expressing peoples opinion