समकालीन जनमत
सिनेमा

झीलों के शहर उदयपुर में नए सिनेमा की गरमाहट

रिंकू परिहार, उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल

बीते दिसंबर के आख़िरी तीन दिन नए सिनेमा की गरमाहट से लबरेज थे. मौका था प्रतिरोध का सिनेमा अभियान के 67 वें सालाना सिनेमा जलसे और उदयपुर फ़िल्म सोसाइटी के छठवें सालाना सिनेमा उत्सव का. 28 दिसंबर की सुबह से ही शहर के पंचवटी इलाके में स्थित राणा कुम्भा संगीत सभागार को उदयपुर फ़िल्म सोसाइटी, जयपुर से फेस्टिवल में शामिल हुए जे ई सी आर सी विश्विद्यालय और किशनगढ़ केन्द्रीय विश्विद्यालय के युवा छात्रों की टीम पूरे आयोजन स्थल को एक मुक्कमल सिनेमा हाल में तब्दील करने के लिए जी जान से जुटी थी. 28 दिसंबर को 20 मिनट देरी से जब आयोजन शुरू हुआ तो थोड़ी ही देर में नए सिनेमा का जादू धीरे –धीरे माहौल में छाने लगा जिसमे व्यक्ति नहीं बल्कि विचार का सेलीब्रेशन ज्यादा था. माहौल को अर्थवान बनाने में जन संस्कृति मंच के ‘घुमंत्तू पुस्तक मेला’ ने भी महती भूमिका निभाई जिसके युवा संचालक प्रीतम कर्मकार मुस्तैदी से अपना स्टाल जमाये हुए थे.

पेश है इस नए सिनेमा के आयोजन के तीनों दिन की विस्तृत रपट.

छठे उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल का पहला दिन / 28 दिसंबर 2018

“ सिनेमा  जैसे माध्यम पर दुर्भाग्य से चंद लोगों का कब्जा है ”

उदयपुर के महाराणा कुंभा संगीत सभागार में छठे उदयपुर फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन करते हुए युवा फिल्मकार पवन श्रीवास्तव ने सिनेमा माध्यम की महत्ता को स्वीकार करते हुए कहा कि आज दुर्भाग्य से सिनेमा जैसे माध्यम पर चंद लोगों का कब्जा है जबकि सिनेमा को आम लोगों की समझदारी विकसित करने के लिए बड़े पैमाने पर मुक्त करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि आज बाज़ार – हम क्या खाएं, क्या पहनें ही नहीं बल्कि हम कैसे सपने देखें , यह भी तय कर रहा है। बाज़ार के इसी एकाधिपत्य से मुक्ति के लिए जरूरी है कि सिनेमा जैसे माध्यम को जन सहयोग से बनाने और दिखाने के माध्यम विकसित किए जाएँ। उन्होने कहा कि ‘प्रतिरोध का सिनेमा’ ऐसा ही मंच है। पवन श्रीवास्तव ने  मुख्यधारा के भारतीय सिनेमा को सिर्फ शहर का सिनेमा कहा जिसमे गाँव और हाशिये का नाममात्र का प्रतिनिधित्त्व है।   उनकी फिल्म ‘लाइफ ऑफ एन आउटकास्ट’ ऐसे ही हाशिये के लोगों की कथा कहने वाली थी जिसमें समाज में फैले जातिगत वैषम्य को दिखाया गया है। उद्घाटन समारोह के तत्काल बाद ये फिल्म दिखाई गई। फिल्म के बाद के सवाल जवाब सत्र में एक दर्शक के सवाल के जवाब में उन्होने मंथरता के आयामों पर चर्चा की। ‘उसने रोज़ गाँव से लखनऊ तक साइकिल से दस किमी की यात्रा की’ यह पढ़ने में सिर्फ एक वाक्य है पर चाक्षुष माध्यम में  मंथरता आपको इस दूरी की भीषण यंत्रणा का साक्षात्कार करवाती है।

छठे उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल की चहल -पहल

‘प्रतिरोध का सिनेमा’ के राष्ट्रीय संयोजक संजय जोशी ने इस अवसर पर अच्छे सिनेमा को घर घर पहुँचाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि ‘प्रतिरोध का सिनेमा’ दरअसल आप सबका यानि जनता का ही सिनेमा है। आज का युवा सिर्फ दर्शक नहीं है, सोशल मीडिया के विस्तार और तकनीक की सुलभता के इस दौर में वह प्रतिभागी है या होना चाहता है। यही कारण है कि उदयपुर फिल्म फेस्टिवल में हमेशा युवा वर्ग की सर्वाधिक भागीदारी होती है। ये युवा वे हैं जो एक नए भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। ये वे युवा हैं जो समता और प्रेम की नींव पर टिका नया भारत बनाएँगे। उन्होने देश में फैलाई जा रही नफरत और भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब मुख्यधारा का मीडिया इनके बारे में चुनी हुई चुप्पियाँ धारण करता है तब नए दस्तावेजी फ़िल्मकार इन कहानियों को कहते हैं। हमारा फेस्टिवल इन्हीं आवाज़ों का प्रतिनिधित्त्व करता है।

उदयपुर फिल्म सोसाइटी की संयोजक रिंकू परिहार ने पिछले छह सालों की यात्रा का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल किसी भी स्पोनसरशिप को नकारते हुए, सिर्फ जन सहयोग से चलता आया है और आगे भी जारी रहेगा। सह संयोजक एस एन एस  जिज्ञासु ने आशा जाहिर की कि अगले तीन दिन फिल्मों पर होने वाली जीवंत बहसें शहर के बौद्धिक वर्ग के लिए एक वैचारिक आलोड़न का कार्य करेंगी। समारोह का संचालन शैलेंद्र प्रताप सिंह भाटी ने किया।

समारोह की दूसरी फिल्म उत्तराखंड की लोकगायिका कबूतरी देवी के जीवन पर केन्द्रित थी। कबूतरी देवी पचास वर्ष पूर्व की बहुचर्चित लोकगायिका थी जो शनैः शनैः गुमनामी के अंधेरे में चली गईं। बीते दशक में उत्तराखंड के कुछ जागरूक संस्कृतिकर्मियों की पहल पर पुनः उनके कार्यक्रम हुए और इस भूली हुई विरासत की ओर लोगों का ध्यान गया। फिल्म के निर्देशक संजय मट्टू ने प्रतिरोध का सिनेमा अभियान को धन्यवाद देते हुए फिल्म के निर्माण से जुड़े किस्सों  दर्शकों से साझा किए । एक युवा ने जब यह सवाल पूछा कि क्या आपको कबूतरी देवी में आत्मविश्वास लगा तो संजय ने पलटकर पूछा कि आपको फिल्म देखकर क्या लगा, जब युवा ने कहा कि कबूतरी देवी का आत्मविश्वास चकित कर देने वाला था तब संजय ने कहा कि इससे यही सीख मिलती है कि साक्षात्कारकरता को लोगों के परिवेश से उनके बारे में पूर्व धारणाएँ नहीं बनानी चाहिए।

लोकगायिका कबूतरी देवी नैनीताल में अपने एक प्रदर्शन के दौरान

पहले दिन की दूसरी  दस्तावेजी फिल्म फातिमा निज़ारुद्दीन की ‘परमाणु ऊर्जा बहुत ठगनी हम जानी’ का सफल प्रदर्शन हुआ । यह फिल्म देश में चल रहे परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों  की व्यांग्यात्मक तरीके से समीक्षा करती है। इस फिल्म के बहाने परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल पर दर्शकों के साथ क्रिटिकल बातें हुई। राष्ट्र और सुरक्षा की अवधारणा पर भी तीखी बहस हुई । फ़िल्म की हिंदी में हुई डबिंग की गुणवत्ता को लेकर भी कई सुझाव आये और हर सुझाव को स्वीकारते हुए फ़िल्मकार फ़ातिमा ने इसके लिए न्यूनतम पूंजी की जरुरत को भी रेखांकित किया.

समारोह की पहले दिन की अंतिम फिल्म प्रख्यात निर्देशक तपन सिन्हा की क्लासिक फिल्म ‘एक डॉक्टर की मौत’ थी।

छठे उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन / 29 दिसंबर 2018

“हमें अपना मीडिया खुद बनाना होगा”

छठे उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत युवा फ़िल्मकारों अशफ़ाक, फुरकान और विशु द्वारा निर्मित फ़िल्म ‘लिंच नेशन से हुई. ‘लिंच नेशन’ पिछले वर्षों देश भर में धर्म और जाति के नाम पर हुई हिंसा से प्रभावित लोगों की आपबीती का बेहद जरुरी दस्तावेज़ है जो देश में चल रही नयी लहर को ठीक से रेखांकित कर पाती है. फ़िल्म पर बातचीत शुरू होने से पहले उदयपुर फिल्म सोसाइटी कीमनीषा, नेहा और मनीष ने स्मृति चिन्ह देकर फिल्मकारों को सम्मानित किया. फिल्म के बाद हुई बातचीत दो युवाओं की  इस आत्मस्वीकृति से हुई कि आज इस फिल्म को देखने के बाद हमारी समझदारी में बहुत इजाफा हुआ है और हमारे कई पूर्वाग्रह ख़त्म भी हुए हैं. एक श्रोता ने फिल्मकारों को बधाई देते हुए इस तरह के विमर्श को बड़े पैमाने पर आम लोगों के बीच ले जाने का अनुरोध किया. एक सवाल यह भी आया कि लिंचिंग करने वाला समूह कौन है इस पर फिल्मकारों ने जवाब दिया कि लिंचिग को किसी व्यक्ति विशेष या समूह तक सीमित नही किया जा सकता बल्कि यह एक विचार है जिसका बड़े पैमाने पर प्रतिरोध किया जाना चाहिए. सत्र के अंत में फिल्मकारों ने दर्शकों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि सच जानने के लिए हमें अपना मीडिया बनाना होगा.

दस्तावेज़ी फ़िल्म ‘ लिंच नेशन ‘ का पोस्टर.

दूसरे दिन की दूसरी लघु फ़िल्म ‘गुब्बारे’ मथुरा के स्वशिक्षित फिल्मकार मोहम्मद गनी की दूसरी कथा फिल्म थी. यह फिल्म 9 मिनट में मानवीयता के गुण को बहुत सुन्दर तरीके से पकड़ने में कामयाब रहती है और हमारी दुनिया को और सुन्दर बनाने में मददगार साबित होती है.यहगुब्बारा बेचने वालीएक छोटी बच्चीकी कहानी है जो अपने खेलने के लिए भी एक भी गुब्बारा बचा नही पातीऔर जिसे उसका एक बुजुर्ग खरीददार फिर से हासिल करने की कोशिश करता है.

तीसरी फ़िल्म युवा फिल्मकार शिल्पी गुलाटी और जैनेद्र दोस्त द्वारा निर्मित दस्तावेज़ी फ़िल्म ‘नाच भिखारी नाच थी’. यह फ़िल्म प्रसिद्ध लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के साथ काम किये चार नाच कलाकारों की कहानी के बहाने भिखारी ठाकुर की कला को समझने का बेहतर माध्यमबनती है.‘नाच भिखारी नाच’ सत्र का संचालन एस एन एस जिज्ञासु ने किया.

चौथी फ़िल्म उन्नीस सौ सत्तासी में बनी मशहूर दस्तावेज़ी फ़िल्म ‘बाबू लाल भुइयां की कुरबानी’ थी जिसका निर्देशन मंजीरा दत्ता ने किया है.

समारोह का एक महत्वपूर्ण सत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय ‘चलचित्र अभियान’ के एक्टिविस्टों मोहम्मद शाकिब रंगरेज और विशाल कुमार की आडियो –विजुअल प्रस्तुति थी जिसमे उन्होंने अपने अभियान के वीडियो के माध्यम से नए सिनेमा के महत्व को रेखांकित करने की कोशिश की. गौरतलब है कि चलचित्र अभियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किया जा रहा एक अनूठा  प्रयोग है जिसके तहत स्थानीय युवाओं को फ़िल्म निर्माण और फ़िल्म प्रदर्शन का व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर अपने इलाके की वास्तविक खबरें और हलचलों को दर्ज करने के लिए तैयार किया जा रहा है. यह प्रयोग महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाता है क्योंकि कैराना , शामली, मुज्ज़फर्नगर के ये इलाके पांच साल पहले झूठी अफवाहों के चलते साम्प्रदायिक दंगों की आग में झुलस गए थे.

चलचित्र अभियान के दोनों एक्टिविस्टों को उदयपुर फिल्म सोसाइटी की तरफ से नेहा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया.

दूसरे दिन की आख़िरी फ़िल्म सईद मिर्ज़ा निर्देशित फीचर फ़िल्म ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’ थी.

छठे उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल का तीसरा दिन / 30 दिसंबर 2018

शस्य श्यामला धरती और बदहाल मजदूर : लैंडलेस की कहानी

उदयपुर फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन आज पंजाब से आए दस्तावेजी फ़िल्मकार रणदीप मडडोके की फिल्म ‘लैंडलेस’ का प्रीमियर हुआ जिसके बाद दर्शकों के साथ लंबा संवाद चला। यह फिल्म पंजाब के भूमिहीन दलित कृषि मजदूरों की व्यथा कथा और उनके संगठित होने की दास्तान को दर्ज करती है। फिल्म में पंजाब के हरे  भरे खेतों और उनके साथ साथ कृषि मजदूरों की बधाली के समानान्तर दृश्य खड़े कर एक विडम्बना की सृष्टि करती है l  दिलचस्प बात ये थी कि सभागार मे बैठे सहभागी फ़िल्मकारों नितिन पमनानी, फ़ुर्कान ए जे, संजय जोशी आदि ने फिल्म पर सकारात्मक टिप्पणियाँ की। नितिन पमनानी ने फिल्म को उसके विजुअल्स के लिए महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि फीचर फिल्मों में तो हम ये प्रयोग देखते रहे हैं पर दस्तावेजी सिनेमा में यह एक नई शुरुआत है। फुरकान ने इस फिल्म को एक ‘विजुअल एसे’ की संज्ञा दी और पूछा किरूप और कथ्य के संतुलन के लिए विभाजक रेखा कैसे खींचते है ? इसके जवाब में रणदीप और ( फिल्म के संपादक ) साहेब इकबाल सिंह ने अपने बीच एक दृश्य को रखने न रखने को लेकर चले दिलचस्प विवाद का किस्सा सुनाया जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया।

फिल्म ‘लैंडलेस’ के बाद दर्शकों के साथ बातचीत और निर्देशक रणदीप

संयोजक रिंकू परिहार ने बताया कि इसके पहले सुबह राणा कुम्भा संगीत सभागार का सभागार  विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों की खिलखिलाहट से लगातार गूंजता रहा. मौका था छठे उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन का. सुबह जैसे ही स्पानी कहानी फर्दीनांद पर इसी नाम से बनी फ़िल्म परदे पर उतरने शुरू हुई हाल में बच्चों और बड़ों के ठहाके गूंजने लगे. कार्लोस सलदान्हा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म स्पेन में पैदा हुए एक ऐसे युवा होते बैल की कहानी है जिसे यहाँ की लोकप्रिय लेकिन क्रूर बुल फाइटिंग के लिए तैयार होते हुए बलिष्ठ बैल बनने की बजाय फूल –पत्तियों को निहारना ज्यादा पसंद है. लेकिन उसकी नियति उसे बुल फाइटिंग के कटघरे में ले आती है जहां से अंतत निकलकर वह फिर से फूल पत्तियों की नाजुक दुनिया में पहुँच जाता है. फ़िल्म के प्रदर्शन के बादआयोजकों ने बच्चों के साथ मजेदार बातचीत का सेशन भी आयोजित किया जिसमे किसी बच्चे को फर्दीनांद पसंद आया तो किसी को उसकी दोस्त तो एक एक बच्चे ने कहा कि मुझे तो सबकुछ पसंद आया. फ़िल्म के बाद सभागार के बाहर बच्चों ने अपने पसंद के चित्र और पोस्टर भी बनाये जिन्हें एक छोटी प्रदर्शनी की तरह तुरंत सजा भी दिया गया.

दूसरे सत्र में नवारुण प्रकाशन द्वारा प्रकाशित रमाशंकर यादव विद्रोही की कविता पुस्तक ‘नयी खेती’ का लोकार्पण सुधा चौधरी, असलम, माणिक, हिम्मत सेठ और लिंगम चिरंजीव राव ने किया जिसके तुरंत बाद कवि विद्रोही पर बनी दस्तावेज़ी फ़िल्म ‘मैं तुम्हारा कवि हूँ’ का प्रदर्शन किया गया. यह फ़िल्म मौखिक परंपरा के कवि विद्रोही के जीवन और कविता का बहुत गहरे से वर्णन करती है.

फ़िल्म के बाद फ़िल्म के निर्देशक नितिन पमनानी के साथ दर्शकों ने रोचक संवाद भी बनाया. एक युवा दर्शक ने फ़िल्म से बुरी तरह प्रभावित होने के बाद यह मार्मिक टिप्पणी की अगर आप खुद से टूटे हुए तो कोई आपको और कितना तोड़ेगा. एक दर्शक का सवाल था कि विद्रोही का जितना जटिल जीवन था वहफ़िल्म में क्यों नहीं आ पाया. एक दर्शक ने यह भी जानना चाहा कि जब विद्रोही खुद को तुलसी नहीं बल्कि कबीर की परंपरा का बताते हैं तो इसका क्या मतलब है जिसका जवाब देते हुए साहित्य के शोधार्थी हिमांशु पंड्या ने कहा कि असल में तुलसी बड़े कवि होने के बावजूद वर्णाश्रम में यकीन रखते थे और इसी अर्थ में विद्रोही उनसे अलगाते हुए स्वयं को कबीर की परंपरा का मानते हैं. पंजाबसे आये लैंडलेस फ़िल्म के सम्पादक साहेब इकबाल सिंह ने निर्देशक से कहा कि उन्हें फ़िल्म में कई बार विजुअल्स कविता की पंक्तियों को डिस्टर्ब करते महसूस हुए दिखाई पड़े जिसपर निर्देशक नितिन का कहना था कि कविता को फ़िल्म में उतारना बहुत मुश्किल काम है उसका कोई एक तय रूप नहीं हो सकता. हो सकता है कि यह तरीका किसी को समझ में आये और किसी को नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि हालाँकि मैं आपकी असहमति का पूरा सम्मान करता हूँ.

‘मैं तुम्हारा कवि हूँ’ के निर्देशक नितिन दर्शकों के साथ बात करते हुए.

समारोह की अंतिम फिल्म केरल के सुप्रसिद्ध निर्देशक जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अम्मा आरियाँ’ थी जो भारत में फिल्म सोसाइटी गठन और और उसके जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मील का पत्थर मानी जाती है।

समापन समारोह में एस एन जिज्ञासु ने पधारे हुए दर्शकों, फ़िल्मकारों और राजस्थान के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से आए विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफर सबके सहयोग से आगे भी जारी रहेगा। समारोह प्रख्यात निर्देशक मृणाल सेन को श्रद्धांजलि के साथ सम्पन्न हुआ।

Related posts

6 comments

Comments are closed.

Fearlessly expressing peoples opinion